सैनिक कल्याण बोर्ड के निदेशक ने उत्कृष्ट कार्य के लिए रमेश को दिया रिवार्ड

April 29, 2016 4:52 PM0 commentsViews: 286
Share news

अजीत सिंह

rames

सिद्धार्थनगर। गत दिनों सिद्धार्थनगर के दौरे पर आए सैनिक कल्याण के निदेशक बिग्रेडियर अमूल्य मोहन ने जिला सैनिक कल्याण एवं पुर्नवास सिद्धार्थनगर के कनिष्ठ लिपिक रमेश सिंह को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया है। प्रदेश में सम्मान पाने वालों में रमेश सिंह एकलौते कर्मी है।

सैनिक कल्याण एवं पुर्नवास सिद्धार्थनगर कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक बिग्रेडियर अमूल्य मोहन पिछले दिनों विभाग का निरीक्षण करने आये थे। इस दौरान उन्होंने कार्यालय की साफ-सफाई, अभिलेखों के रख-रखाव आदि का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान बिग्रेडियर ने यहां की व्यवस्था को प्रदेश के अन्य जनपदों में सबसे बेहतर पाया। उन्होंने मुक्तकुंठ से यहां पर तैनात कनिष्ठ लिपिक रमेश सिंह की प्रंशसा की। बिग्रेडियर अमूल्य मोहन ने उत्कृष्ठ कार्य के लिए रमेश सिंह को नकद प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की।

रमेश सिंह की उपलब्धि पर उनके जानने वालों में खुशी की लहर दौड़ गयी है। कर्मचारी नेता अनिल सिंह, रामकरन गुप्ता, अरुण प्रजापति, जीत बहादुर, रामजन्म यादव, मनीष चन्द्र त्रिपाठी, गणेश प्रसाद गौतम, गंगा प्रसाद आदि ने रमेश सिंह को बधाई दी है।

Leave a Reply