समाधान दिवस में आये 36 मामलों में मात्र दो का निस्तारण, 24 का झमेला बना ही रहा

March 21, 2018 2:15 PM0 commentsViews: 283
Share news

निज़ाम अंसारी

शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर।तहसील सभागार कक्ष में एडीएम न्यायिक गुरु प्रसाद गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस में क्षेत्र से कुल 36 फरियादियों ने समस्या समाधान के लिए प्रार्थना पत्र दिया जिसमें से मात्र दो मामलों का मौके पर निस्तारण किया गया।शेष मामलों के शीघ्र समाधान के लिए सम्बंधित अधिकारियों निर्देशित किया गया।

सम्पूर्ण समाधान दिवस में एडीएम न्यायिक गुरु प्रसाद गुप्ता के समक्ष राजस्व 23, विकास 8,पुलिस 2, आपूर्ति 2, विद्युत 1 समेत कुल 36 मामले में राजस्व के मात्र दो मामले का मौके पर निस्तारण किया जा सका। एडीएम ने उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों से शासन की मंशानुसार कार्य करने का निर्देश दिया।

साथ ही तहसील दिवस में लंबित प्रकरण को निर्धारित समय के अंदर समाधान कराने को कहा। इस दौरान एसडीएम सत्यप्रकाश सिंह, तहसीलदार नंदप्रकाश मौर्य, नायब तहसीलदार अवधेश कुमार,बीडीओ महावीर सिंह, बीईओ विजय गुप्ता, बढनी बीईओ अभिमन्यु, मंडी समिति सचिव रामजी यादव, मालबाबू रघुवर प्रसाद आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply