सपा की बैठक शनिवार को, चमनआरा पर्यवेक्षक होंगी
नजीर मलिक
सिद्धार्थ नगर। समाजवादी पार्टी कपिलवस्तु विधानसभा क्षेत्र की जरूरी बैठक पार्टी के जिला कार्यालय पर 5 जनवरी दिन शनिवार को बुलाई गई है। बैठक का समय 11 बजे पूर्वान्ह रखा गया है। बैठक में सपा के पूर्व विधायक विजय पासवान भी हिस्सा लेंगे। सपा नेता एवं पूर्व चेयरमैन चमनआरा बैठक की पर्यवेक्षक होंगी।
यह जानकारी देते हुए सपा नेता अब्दुल कलाम सिद्दीकी ने बताया कि बैठक में भाजपा सरकार के झूठे वादों की पोल खोलने के लिए रणनीति बनाई जाएगी। इसके लिए न्याय पंचायतवार जिम्मेदारियां भी आवंटित की जाएंगी। कलाम सिद्दीकी ने समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं नेताओं से बैठक में समय से उपस्थित होने की अपील की है।
बता दें कि लोकसभा चुनाव आगामी अप्रैल में होने वाले हैं। इसके लिए सभी राजनीतिक दलों की रणनीतियां बनाई जा रही हैं। समाजवादी पार्टी की यह बैठक भी उसी की एक कड़ी मानी जा रही है।