समाजवादीयों ने करीमपुर मेें किया जनसभा, गिनाई सपा की उपलब्धियां
आनीस खान
सिद्धार्थनगर। समाजवादी पार्टी कपिलवस्तु विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सामाजिक न्याय तथा सामाजिक विकास विजन के अंर्तगत एक जनसभा करीमपुर चौराहे पर संपन्न हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता हाजी शमशुल हक ने किया कार्यक्रम के आयोजक फिरोज आलम ने अतिथियों का स्वागत करते हुए सब का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम को समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक विजय पासवान ने समाजवादी सरकार द्वारा किए गए कार्यों को विस्तार से बताया तथा भारतीय जनता पार्टी के गरीब विरोधी, पिछड़ा विरोधी, दलित विरोधी, अल्पसंख्यक विरोधी कार्यों को तथा इनकी जनविरोधी नीतियों से जनता को विस्तार से बताया।
कार्यक्रम को नागेंद्र नाथ चतुर्वेदी, जोखन चौधरी, अब्दुल कलाम सिद्दीकी, चंद्रजीत यादव ,रियाज अहमद एडवोकेट, सोनू यादव, समीउल्लाह अंसारी, रूपेश गुप्ता, मोहम्मद फारूक, रमजान अली, दिनेश यादव, पाटेश्वरी चौधरी, फुल कुमार चौधरी, निजामुद्दीन खा, कलाम अहमद, मुजीब उर रहमान आदि ने भी संबोधित किया।