साइकिल रैली में कमाल यूसुफ ने कहा, तगड़े बहुमत से सत्ता मे लौटेगी समाजवादी सरकार

May 2, 2016 2:02 PM0 commentsViews: 475
Share news

संजीव श्रीवास्तव

भवागंज से विधायकिल यूसुफ की अगुवाई में रवाना होते सपा कार्यकर्ता

भवानीगंज से विधायक कमाल यूसुफ मलिक की अगुवाई में रवाना होते सपा कार्यकर्ता

सिद्धार्थनगर। डुमरियागंज विधानसभा क्षेत्र के विधायक मलिक कमाल यूसुफ के नेतृत्व में आज भवानीगंज से निकली विशाल साइकिल रैली ने गांवों में सम्पर्क कर लोगों को अखिलश सरकार की उपलब्धियों को याद कराया। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि अगेले चुनाव में सपा और अधिक बहुमत के साथ वापासी करेगी।

बताया जाता है कि विधायक कमाल यूसुफ के नेतृत्व में भवानीगंज से रवाना हुई साइकिल रैली ने आस पास के गांवों का भ्रमण किया तथा अखिलेश सरकार की विकास योजनाओं और मुलायम सिंह यादव की नीहतयों से गरीबों किसानों को अवगत कराया।

इस मौके पर रैली को रवाना करते हुए विधायक मलिक युसुफ ने कहा कि इस सरकार के चार साल के कार्यकाल में गांव और शहर दोनों का विकास हुआ है। अखिलेश सरकार ने किसानों को फ्री पानी, समाजवादी पेंशन, मजदूरों को पेंशन, लोहिया आवास आदि से नवाजा है। इसके अलावा गांवों में सड़कों पुलों का जाल विछााया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि लखनउ में मेट्रो ट्रेल काम का काम तकरीबन पूरा हो गया है। एक्सप्रेस वे बनाये जा रहे हैं। ग्राम पंचायतों व नगर पालिकाओं को विकास के लिए अरबों का बजट आवंटित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसी जनवादी सरकार का लौटना तय है।

आज की साइकिल यात्रा में विधायक के शामिल होने से वर्करों में उत्साह था। इस कार्यक्रम में सपा नेता सूर्य प्रकाश श्रीवास्तव, सपा जिला सचिव सगीर अहमद बब्बर, सभासद अजय यादव, वंशीधर, मो. रजा, सलमान मलिक,  दुर्गा प्रसाद, राजेश वर्मा, लल्लू, हाजी साहू आदि शामिल रहे।

Leave a Reply