साइकिल संदेश यात्रा के आठवें दिन जिले भर में घूमा सपाइयों का जत्था
नजीर मलिक
सिद्धार्थनगर। समाजवादी साइकिल संदेश यात्रा के आठवें दिन आज पूरे जिले में साइकिल रैलियों का जोर रहा। विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में सपाई जत्थों ने घूम-घूम कर समाजवादी सरकार की नीतियों को जनता के बीच प्रचारित किया।
कपिलवस्तु क्षेत्र
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किए गए सम्पूर्ण कार्यो और जनहित मे चलायी जा रही सभी योजनाओं को जन–जन तक पहुंचाने के लिए समाजवादी विकास सन्देश साईकिल यात्रा ने विधानसभा क्षेत्र के उत्तरी क्षेत्र के गांवों का भ्रमण किया और गांवों में सपा सरकार की योजनाओं का बखान किया। इस अवसर पर विधायक पासवान ने सभाओं में अखिलेश सरकार की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला।
इस बार रैली का नेतृत्व स्वयं विधायक विजय पासवान ने किया। कार्यक्रम में विधानसभा क्षेत्र जोखन चौधरी, अब्दुल कलाम सिद्दीकी, चन्दजीत यादव, ईंजीनियर बृजेंद्र कुमार, दिलीप लोधी आदि ‘शामिल रहे।
डुमरियागंज में निकले कमाल समर्थक
डुमरियागंज से युवा नेता अरशद मलिक के नेतृत्व में साईकिल यात्रा डुमरियागंज होते हुये औसानपुर, मैथवलिया, महुवा, महुई, बभनी माफी, रेहरा, तकियवा, गौहनिया, कंचनपुर होते हुये खुनखुन चौराहे पर समाप्त हुई।
यात्रा में मजीबुर्रहमान, मलिक माजिद, अफजल, वामिक, कासिफ, फरहान, बब्बू, सोनू, छेदी, अरशद मलिक, राजेश कुमार, सुनील, अशोक, शहनवाज अन्सारी, अमीरुल, महबूब, अकबर, चिरागू, इमरान, खुबेब, फजलू, एहसन, मोहसिन, करम हुसैन, असदुल्लाह, मसलहुद्दीन, फहद, इजहारुद्दीन आदि शामिल रहे।
विधायक मलिक कमाल यूसुफ के निर्देशन में साईकिल यात्रा के आठवें दिन एक और जत्था औराताल चौराहे से चल कर उपधी, जिमड़ी, नउवागावं, कुसुम्ही, जमौतिया, टिकरिया, सदुल्हापुर , ढेबरुवाए पिपरगड्डी, कुर्थीडीहा, परसा, कठौतिया, बढनी होते हुये सोनहटी चौराहे तक भ्रमण किया ।
सगीर अहमद उर्फ बब्बर मलिक, महासचिव समाजवादी पार्टी सिद्धार्थनगर ने हरी झण्डी दिखाकर यात्रा को रवाना किया। जत्थे में सलमान मलिक पूर्व प्रमुख, अजय यादव सभासद, अनीस हैदर रिज़्वी उर्फ लाले भाई विधायक प्रतिनिधि, दिनेश पाण्डेय, अली प्रधान टिकरिया, डा0आफाक, सुफियान अख्तर, उबैदुल्लाह हाशमी प्रधान कुसुम्ही, मोबीन प्रधान औराताल, शमशुद्दीन प्रधान, धर्मेश पाण्डेय, अखिलेश श्रीवास्तव, रहमान, मो0रजा, रउआब, मजीद, अजीज, मो0यूसुफ, साकिब कमाल आदि शामिल रहे ।
सांसद आलोक तिवारी ने चलाई साइकिल
शोहरतगढ़ क्षेत्र में लोहिया वाहिनी के तत्वावधान में आयोजित साइकिल यात्रा का नेतृत्व आलोक तिवारी सांसद “राज्यसभा” ने किया। साइकिल यात्रा को सपा नेता और समाजवादी पार्टी के उपाध्यक्ष अफसर रिजवी साहब ने झंडर दिखा कर रवाना किया। साइकिल यात्रा में आशीष अग्रहरि जिला अध्यक्ष समाजवादी लोहिया वाहिनी, सत्यानंद सिंह जिला महासचिव, अनुराग जायसवाल, महताब आलम, सरजू जैसवाल, खल्क उल्लाह खान, अवधेश यादव, चंद्रशेखर प्रजापति आदि लोग उपस्थित रहे।