बावर्ची संदीप की हादसे में मौत के साथ चार बेटियों के अरमान भी मर गये

August 29, 2015 1:14 PM0 commentsViews: 145
Share news

प्रभु यदुवंशी

10000000                                             फाइल फोटो 

बांसी क्षेत्र के ग्राम भगौतापुर में घर का पंखा ठीक करते समय नीचे गिर जाने से 27 साल के संदीप प्रजापति की दर्दनाक मौत हो गई। वह एक कुशल बावर्ची था। हादसे के बाद उसकी चार नाबालिग बच्चियों के भविष्य पर सवाल खडा हो गया है।

बताते हैं कि संदीप शुक्रवार की शाम घर में टेबल पर खड़ाहोकर पंखा ठीक कर रहा था। अचनाक वह फिसल कर नीचे गिर गया और उसे हेड इंजरी हो गई। संदीप को तत्काल गोरखपुर ले जाया गया जहां से उसे पीजीआई रेफर किया गया, मगर लखनउ जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। संदीप की मौत से गांव में कोहराम मच गया।

वह बावर्ची था और शादी ब्याह के मौके पर गांवों में भोजन बना कर परिवार चलाता था। मौत के बाद उसकी चार नाबालिग बच्चियों का भविष्य संकट में पड गया है। उनकी पढ़ाई लिखाई और शादी आदि कैसे होगी, किसी की समझ में नही आ रहा है।

उसके पिता जोखू प्रजापति बुजुर्ग हैं। भाई भी अर्थिक रूप से सबल नहीं हैं। संदीप की विधवा की आंखों के आंसू सूख चुके हैं। शायद इसलिए कि पति के मौत के बाद बेटियों के भविष्य की चिंता ने उनके आंसुओं को भी शोक में डुबा कर रख दिया है।

Leave a Reply