सिद्धार्थनगर में भी संघ ने शुरू किया क्रीड़ा भारती
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की खेल इकाई क्रीड़ा भारती का शुभारंभ सिद्धार्थनगर में भी हो गया है। क्रीड़ा भारती पूर्वी उत्तर प्रदेश के क्षेत्र अध्यक्ष दिनेश मिश्रा ने इसकी जानकारी दी है। उन्होंने कहा है कि सिद्धार्थनगर ज़िले में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है, बस जरुरत है इन्हें निखारने की। इस काम को अब क्रीड़ा भारती करेगी जो पूरे देश में पूर्व किक्रेट खिलाड़ी चेतन चौहान के नेतृत्व में अपने कार्य को बखूबी अंजाम दे रही है।
दिनेश मिश्रा ने बताया कि यहां पर खेलों के विकास की कुछ योजनाएं बनकर तैयार है। इसके तहत सभी विद्यालयों में बैडमिंटन, कबड्डी, टेनिस बाल क्रिकेट, वॉलीबॉल, फुटबाल, जूडो, साइकिल दौड़ और एथलेटिक्टस आदि की प्रतियोगिताएं करायी जायेंगी। खेलों की कोंंचिंग की व्यवस्था तहसील व जिला स्तर पर उपलब्ध कराया जायेगा। स्पोर्टस कालेज की स्थापना का प्रयास होगा। ग्राम पंचायत स्तर पर छोटी-छोटी प्रतियोगिता आयोजित की जायेंगी। समय-समय पर खेल से संबंध रखने वाले लोगों की गोष्ठी कर उनके सुझावों पर अमल किया जायेगा।