संगठन मजबूती के लिए तहसील इकाइयों का गठन करेगा कायस्थ महासभा

August 7, 2023 9:33 AM0 commentsViews: 213
Share news

अजीत सिंह 

सिद्धार्थनगर। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा जिला इकाई की बैठक में संगठन को गतिशील के साथ ही मजबूती के लिए जिले के सभी तहसीलों में महासभा की कमेटियों का गठन करने का निर्णय लिया गया। इस मौके पर जिला कार्यकारिणी समेत विभिन्न प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों का शपथग्रहण 10 सितंबर को कराने समेत बांसी में 12 अगस्त, 13 अगस्त को डुमरियागंज, इटवा और 15 अगस्त को शोहरतगढ़ मुख्यालयों पर बैठक करने पर सहमति जताई गई।

शहर स्थित भगवान श्रीचित्रगुप्त मंदिर पर हुई अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के जिला इकाई की बैठक में संगठन की गतिविधियों को आगे बढ़ाने के लिए समाज के अधिकाधिक लोगों को जोड़ने की चर्चा हुई। जिला कार्यकारिणी और सदर तहसील इकाई का गठन होने के बाद अन्य तहसीलों में तहसील स्तरीय इकाइयों के गठन का निर्णय लिया गया। इसके लिए बांसी में 12 अगस्त, 13 अगस्त को डुमरियागंज, इटवा और 15 अगस्त को शोहरतगढ़ मुख्यालयों पर बैठक करने पर सहमति जताई गई।

इस मौके पर जिला कार्यकारिणी समेत अन्य तहसीलों में गठित होने वाली इकाइयों के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह 10 सितंबर को सनई (मधुकरपुर) स्थित एक होटल में कराने का निर्णय लिया गया। समारोह में महासभा के केंद्रीय, प्रांतीय पदाधिकारियों को आमंत्रित करने के लिए पूर्व जिलाध्यक्ष और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमेश लाल श्रीवास्तव को अधिकृत किया गया।

बैठक को संरक्षक विजय कुमार श्रीवास्तव, केएम लाल श्रीवास्तव, श्रीचित्रगुप्त मंदिर समिति के अध्यक्ष देवानंद श्रीवास्तव, महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष साधना श्रीवास्तव, युवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष डॉ. रवि प्रकाश श्रीवास्तव ने भी संबोधित किया। अध्यक्षता महासभा के जिलाध्यक्ष लाल आनंद प्रकाश श्रीवास्तव, संचालन जिला महामंत्री प्रमोद श्रीवास्तव ने किया। इस मौके पर अरुण कुमार श्रीवास्तव, सुधीर श्रीवास्तव, अमित श्रीवास्तव, सुनील श्रीवास्तव, अभिषेक श्रीवास्तव, प्रवीण श्रीवास्तव, अभय श्रीवास्तव उपस्थित रहे।

Leave a Reply