महली के निर्माण समिति के अध्यक्ष ने डीएम से फर्जी हस्ताक्षर बनाकर कार्य करने का लगाया आरोप

March 19, 2024 10:16 PM0 commentsViews: 512
Share news

सरताज आलम

शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर। विकास खण्ड शोहरतगढ़़ अन्तर्गत ग्राम पंचायत महली के ग्राम पंचायत सदस्य एवं निर्माण समिति के अध्यक्ष ने ग्राम पंचायत सचिव के खिलाफ ग्राम पंचायत के कार्यों में फर्जी हस्ताक्षर बनाकर कार्य किये जाने को लेकर मंगलवार को डीएम से शिकायत की है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक महली गांव के निवासी संजय पाण्डेय ने ग्राम पंचायत सचिव रामस्वरूप गुप्ता के ऊपर आरोप लगाया है कि मैं ग्राम पंचायत का सदस्य एवं निर्माण समिति का अध्यक्ष हूॅं। ग्राम पंचायत के कार्यों में मुझे कभी नही बुलाया जाता है, बल्कि मेरा फर्जी हस्ताक्षर कर कोरम पूरा कर लिया जाता है। कई बार शिकायतकर्ता द्वारा सचिव को भी बताया गया कि फर्जी सिग्नेचर ना करें।

शिकायत कर्ता संजय पांडेय ने बताया कि सचिव द्वारा उनकी बातों को नजर अंदाज कर दिया जाता है, जिससे उन्होंने डीएम को लिखित रूप से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। जिसमे ग्राम पंचायत के विकास कार्यों में फर्जीवाड़ा ना हो सकें। इसके साथ ही सरकार के महत्वपूर्ण योजनाओं में खर्च किये जा रहे धन का दुरूपयोग ना हो। ज्ञातव्य हो कि ग्राम पंचायत मे निर्माण कार्यों के प्रस्ताव बनाने से लेकर निर्माण कार्यों की गुणवत्ता एवं भुगतान तक निर्माण समिति के अध्यक्ष की भी अहम भूमिका होती है।

Leave a Reply