सांसद पाल ने बाढ़ पीड़ितों को हर संभव मदद का दिलाया भरोसा
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। सांसद डुमरियागंज जगदंबिका पाल ने बांसी विधान सभा क्षेत्र के बाढ़ से प्रभावित मुड़िला में रविवार को चौपाल लगाकर ग्रामीण एवं पीड़ित व्यक्तियों से मुलाकात की एवं उनका कुशलक्षेम जाना। सांसद पाल पीड़ितों को हर संभव आर्थिक सहायता सरकार से दिलाने का संकल्प किया।
उन्होंने कहा कि पीड़ितों को लाभ पहुंचाने में जिस स्तर से कमी मिलेगी संबंधित जिम्मेदार को कतई नहीं बख्शा जाएगा। पाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं सीएम योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में देश में व्यापक पैमाने पर आर्थिक बदलाव आया है। जिसका सीधा लाभ गरीबों को किसान संमाननिधि, फ्री राशन एवं निश्शुल्क रसोई गैस जैसे कल्याण कारी योजनाओं के माध्यम से पहुंचाया जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान महिलाओं में साड़ी का भी वितरण किया गया।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के पूर्व कार्यसमिति सदस्य राजेंद्र पांडेय, पूर्व जिला अध्यक्ष परमात्मा पांडेय, पूर्व मंडल अध्यक्ष रामकिंकर मिश्रा, कैलाश बाजपेई, कुलदीप द्विवेदी अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे ।