सांसद पाल ने किया गोरखपुर श्रावस्ती मार्ग को 4- लेन बनाने की मांग

July 28, 2023 9:34 AM0 commentsViews: 506
Share news

अजीत सिंह 

सिद्धार्थनगर। गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी सिद्धार्थनगर के सांसद जगदंबिका पाल ने लोकसभा में अनुप्रयोग 377 के तहत सरकार से अनुरोध किया है कि बौद्ध सर्किट के वाराणसी, लालगंज और बरौंधा से गुजरने वाले NH-7 और गोरखपुर, नौगढ़ और बढ़नी से पास होने वाली NH 30 पर फोर लेन की निर्माण किए जाए। इस बावत सांसद ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिलकर मांग पत्र भी दिया है।

गौरतलब है की पर्यटन एवं आस्था की दृष्टि से बौद्ध परिपथ (Circuit) बनाने का निर्णय सराहा जा रहा है। जिसके फलस्वरूप पूरे विश्व में लाखों कि संख्या में बौद्ध पर्यटक उत्तर प्रदेश के सारनाथ (वाराणसी), कुशीनगर, कपिलवस्तु (सिद्धार्थनगर) एवं श्रावस्ती प्रतिदिन आते है। बौद्ध पर्यटक वाराणसी के सारनाथ से यात्रा शुरू करके कुशीनगर, कपिलवस्तु एवं श्रावस्ती होते हुए लखनऊ तक जाते है। फोर लेन रोड की निर्माण काफी समय से लंबित है, सरकार ने इस मांग पर सांसद महोदय को आश्वस्त किया है।

Leave a Reply