सांसद पाल ने बांटे कंबल, कहा- सरकार गरीबों के साथ खड़ी है
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। कपिलवस्तु विधानसभा के अंबे मैरिज हॉल में निशुल्क कंबल वितरण समारोह का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि सांसद जगदंबिका पाल रहे सांसद ने सैकड़ो जरूरतमंदों को निःशुल्क कंबल वितरण किया।
सांसद ने कंबल वितरित करते हुए कहा कि आज नव वर्ष में आपका सांसद आपके बीच जरूरतमंदों को इस इस कड़ाके की ठंड से बचने के लिए निशुल्क कंबल वितरण कर रहा है ताकि आप लोग ठंड से बच सके इस कड़ाके की ठंड में किसी भी व्यक्ति को ठंडक न लगे इसके लिए देेश व प्रदेश सरकार आपके साथ खड़ी है।
उन्होंने कहा कि हर सुख दुख में आपका सांसद आपका बेटा बनकर आपके बीच हमेशा उपस्थित रहता है। सांसद पाल ने सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि हमारी सरकार हमेशा गरीबों के लिए कार्य करती है। आज योगी सरकार के नेतृत्व में प्रयागराज में भव्य महाकुंभ का आयोजन हुआ है जिसमें देश विदेश के करोड़ों लोग आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। पूरे विश्व में योगी सरकार की सराहना हो रही है। उन्होंने कहा 140 वर्षों बाद ऐसा महाकुंभ लगा है, आप लोगों को कुंभ की भव्यता जरूर देखनी चाहिए।
कार्यक्रम का संचालन जिला उपाध्यक्ष दीपक मौर्य ने किया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी नौगढ़ कल्याण सिंह मौर्या, प्रदेश कार्य समिति सदस्य श्रीमती साधना चौधरी, रोजगार सेवक के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप द्विवेदी, मंडल अध्यक्ष रमेश मणि त्रिपाठी, पद्माकर शुक्ला, रिंकू पाल, मेजर सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता शेखर सिंह, मुरारी सिंह, मनोज चौबे, प्रभुदयाल, सहित कई लोग उपस्थित रहे।