चौपाल में सांसद पाल ने बांटी अपदा पीड़ितों को मुआवजा
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। भारतीय जनता पार्टी के द्वारा जिले के शोहरतगढ़ विधानसभा के गनेशपुर में आयोजित चौपाल कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद जगदम्बिका पाल ने आपदा से पीड़ित किसानों में मुआवजा राशि का वितरण किया और यह आश्वासन दिया कि जिन किसानों ने चेक नही पाया है उन किसानों के खाता में धनराशि सीघ्र ही भेज दी जाएगी।
उक्त कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सांसद पाल ने कहा कि भाजपा की लोक कल्याणकारी सरकार प्रदेश में और केंद्र में चल रही है। किसी के साथ अन्याय नही होने दिया जाएगा।
उक्त चौपाल कार्यक्रम में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष साधना चौधरी, शोहरतगढ़ के चेयरमैन प्रतिनिधि सुभाष गुप्ता, नर्व देश्वर मणि, अमेरिका चौधरी, श्रीराम चौहान, कौशलेन्द्र त्रिपाठी जी, मंडल अध्यक्ष शोहरतगढ़ चतुर्भुजी पांडे, बृजेश सिंह पूर्व सैनिक सहित आस पास के गाँव के लोग मौजूद रहे।