संस्कार भारती के कार्यालय उद्घाटन के साथ प्रांतीय बैठक संपन्न

March 13, 2022 9:42 PM0 commentsViews: 465
Share news

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। जिला मुख्यालय के थरौली में संस्कार भारती के गोरक्ष प्रांत की प्रांतीय बैठक संपन्न हुई, जिसका आयोजन सिद्धार्थनगर जिला इकाई द्वारा किया गया। बैठक में संस्कार भारती के नवीन कार्यालय का उद्घाटन भी संपन्न हुआ। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में संस्कार भारती के सह क्षेत्र प्रमुख वीरेंद्र कुमार  एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में संरक्षक हरी प्रसाद सिंह, प्रांत अध्यक्ष डॉ. मिथिलेश तिवारी, प्रांत महामंत्री डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव, प्रांत कोषाध्यक्ष जितेंद्र श्रीवास्तव उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आयोजन सिद्धार्थनगर संस्कार भारती के जिलाध्यक्ष पवन कुमार जायसवाल एवं महामंत्री अरुण कुमार त्रिपाठी व संचालन सिद्धार्थनगर इकाई के शंभूनाथ गुप्ता ने किया।

बैठक में संस्कार भारती द्वारा किए जा रहे प्रयत्नों एवं पूर्व में किये गए कार्यों की जिलावार समीक्षा हुई व आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुतीकरण सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई। मुख्य अतिथि सह क्षेत्र प्रमुख वीरेंद्र कुमार ने बैठक में उपस्थित सभी गणमान्य पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि, ” संस्कार भारती” भारतीय संस्कृति की कला एवं साहित्य की अखिल भारतीय संस्था के रूप में कार्य करती है एवं उसके महत्व को समाज में जीवंत रखने के लिए अपने सार्थक प्रयत्न करती रहती है।

यदि हमें भारत में अपनी कला और संस्कृति को जीवंत रखना है तो अनुशासन का होना अति आवश्यक है। सा कला या विमुक्तये अर्थात् “कला वह है जो बुराइयों के बन्धन काटकर मुक्ति प्रदान करती है” के घोष-वाक्य के साथ आज देशभर में संस्कार भारती की १२०० से अधिक इकाइयाँ कार्य कर रही हैं। समाज के विभिन्न वर्गों में कला के द्वारा राष्ट्रभक्ति एवं योग्य संस्कार जगाने, विभिन्न कलाओं का प्रशिक्षण व नवोदित कलाकारों को प्रोत्साहन देकर इनके माध्यम से सांस्कृतिक प्रदूषण रोकने के उद्देश्य से संस्कार भारती कार्य कर रही है।”

प्रान्त अध्यक्ष डॉ मिथिलेश तिवारी ने बताया कि “भारतीय संस्कृति के उत्कृष्ट मूल्यों की प्रतिष्ठा करने की दृष्टि से राष्ट्रीय गीत प्रतियोगिता, कृष्ण रूप-सज्जा प्रतियोगिता, राष्ट्रभावना जगाने वाले नुक्कड़ नाटक, नृत्य, रंगोली, मेंहदी, चित्रकला, काव्य-यात्रा, स्थान-स्थान पर राष्ट्रीय कवि सम्मेलन आदि बहुविध कार्यक्रमों का आयोजन संस्कार भारती द्वारा किया जाता है। संस्कार भारती, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की एक अनुसांगिक संस्था है। प्रतिवर्ष राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा मनाये जाने वाले छह उत्सवों को भी मनाती है।

उक्त बैठक में प्रांत उपाध्यक्ष रीता श्रीवास्तव, डॉ. भारत भूषण, राणा प्रताप सिंह, डॉ. आशीष श्रीवास्तव, प्रांत साहित्य संयोजिका डा. चारुशिला सिंह, प्रांत संगीत संयोजक कन्हैया श्रीवास्तव, प्रांत चित्रकला प्रमुख डॉ. नवीन श्रीवास्तव, प्रांत रंगोली विधा संयोजक सुरेंद्र प्रजापति, जिलाध्यक्ष गोरखपुर इकाई रीना जायसवाल, जिलाध्यक्ष कुशीनगर डॉ. अनिल भूषण सिन्हा, जिला मंत्री गोरखपुर सैवाल शंकर श्रीवास्तव, नगर उपाध्यक्ष बस्ती राहुल श्रीवास्तव, प्रधानाचार्य विद्या मंदिर अंजू चौहान, सह मंत्री नितेश पाण्डेय, विकास पाण्डेय, कला मित्र अमन पांडेय, प्रदीप वर्मा, विभाग बौद्धिक शिक्षण प्रमुख सुरेश प्रसाद गुप्त, कुशीनगर महामंत्री अशोक कुमार, सतीश कुमार सिंह, शिव कुमार कसौधन सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply