जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी संतोष पासवान का धुआंधर क्षेत्र में दौरा, जनता के लिए लड़ते रहने का दावा
निज़ाम अंसारी
शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर। जिला पंचायत के वार्ड नं. 10 से चुनावी दोदार संतोष पासवान ने पूरे क्षेत्र में धुआंदार प्रचार कर अपने संभावित प्रतिद्धंदियों को पीछे छोड़ दिया है। हालांकि अभी चुनावी प्रयि शुरू नहीं हुई है, मगर वे मतदाताओं के बीच पहुंच कर उनके हितों के लिए लड़ने का दावा करने लगे हैं। जनता भी उनके प्रति आकर्षित होकर नये नये सपने देख रही है, जिन्हें साकार करने का दावा पासवान कर रहे हैं।
संतोष पासवान ने अपने धुंआधार जनसंपर्क अभियान से पूरे क्षेत्र में अभी से चुनावी मंग और माहौल बिखेर दिया है। गत दिवस उनकी ओर से तमाम कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधियों ने दर्जनों गांवों की धूल फांकी। उन्होंने पैदल चल कर लोगों से डोर टू डोर सम्पर्क किया तथा लोगों से साथ जुड़ने की अपील की। जनता भी संतोष जैसे संघर्षशील प्रत्याशी की ओर तेजी से आकर्षित भी हो रही है। वह लोककल्याण के कार्यों को लेकर हमेशा से सजग रहने का दा कर रहे हैं।
संतोष ने बताया कि चुनाव लोकतंत्र के लिये खाद है और कहा कि जनता की सभी समस्याओं के हल के लिए लिए हमारी टीम काम करती रही है साथ ही आपसी भाईचारे को मजबूत करने का काम करेंगे व जनता के कामों को पूरा करने के लिए लड़ाई लड़ते रहेंगे। उन्होंने क्षेत्र के चेचराफ़, मधनागरा, तेनुआ, कठेला गर्वी, शर्की, मैनिहवा, बेलहर, फ्रेनी सहित दर्जन भर गांव का दौरा किया । इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य संतोष पासवान के साथ उनकी टीम के अंकित, गोलू, अनिल, सलीम सहित दर्जन भर कार्यकर्ता उपस्थित रहे।