एमएलसी संतोष यादव ‘सनी’ ने आयोजित किया प्रधान, बीडीसी सभासद सम्मान समारोह

November 28, 2021 9:34 PM0 commentsViews: 962
Share news

ओजैर खान

बढ़नी, सिद्धार्थनगर। शोहरतगढ़ तहसील अंतर्गत विकास खंड बढ़नी के गनेशपुर चौराहे पर शनिवार को समाजवादी पार्टी द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें विकास खण्ड बढ़नी के ग्राम प्रधानों, जिलापंचायत सदस्यों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों, एवं नगर पंचायत बढ़नी के सभासदों को एमएलसी (बस्ती मण्डल) संतोष यादव उर्फ सनी द्वारा फूल माला एवं अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया।

इस दौरान विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) संतोष यादव उर्फ सनी ने कहा कि भाजपा सरकार में गरीब मजदूर, मध्यम वर्गीय परिवारों का बुरा हाल है, डीजल, पेट्रोल, रसोई गैस के साथ-साथ पूरी रसोई सामग्री एवं रोजमर्रा की वस्तुओं में हुई बेतहाशा वृद्धि से आम जनमानस त्राहि त्राहि कर रहा है और भाजपा के लोग जाति- धर्म, मंदिर- मस्जिद के नाम पर मासूम वोटरों को वर्गलाने एवं लोगों को बाटने में लगे हुए हैं, इन लोगों ने पूरे देश में नफरत का बीज बो दिया है, ये लोग देश को बर्बाद करने में लगे हैं। अब लोगों को जागरूक होना पड़ेगा इन भाजपाइयों के मकड़ जाल में अगर फंस गए तो पूरा देश बर्बाद हो जायेगा।

अन्त में उन्होंने कहा कि 2022 में अखिलेश यादव के नेतृत्व में सपा का सरकार बनना तय है । उन्होंने कहा कि प्रधानों को मानदेय देने का काम सपा सरकार ने किया था, सपा सरकार बनने पर बीडीसी एवं जिला पंचायत सदस्यों को भी मानदेय देने का काम एवं बीडीसी सदस्यों को भी अपने क्षेत्र में विकास करने के लिए कम से कम 10 लाख रुपए प्रति वर्ष विकास निधि और प्रधानों का मानदेय बढ़ाकर कम से कम 15 हजार रुपए करने का काम सपा सरकार करेगी।

सपा के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी उग्रसेन सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार की कथनी और करनी में फर्क है और जनता इसे समझ चुकी है। अबकी बार जनता इन नफरती तत्वों के बहकावे में आने वाली नहीं है। उक्त कार्यक्रम के मुख्य आयोजक पूर्व जिलापंचायत सदस्य प्रदीप पथरकट्ट एवं पूर्व प्रधान अलाउद्दीन, पूर्व प्रधान अबुबकर, सिराज अहमद आदि रहे ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान यशोदानंद मिश्रा ने किया एवं कार्यक्रम का संचालन सपा नेता खलकुल्लाह खान ने किया। इस मौके पर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष लालजी यादव, जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी, विधानसभा अध्यक्ष हरिनारायण यादव, धीरेन्द्र यादव, खुर्शीद अहमद, हाफिज इमरान, अशफाक अहमद , रामनाथ , फिरोज अहमद ,अब्दुल बासित रामू यादव, इरशाद अहमद, मकबूल आलम, मुजीबुर्रहमान, गंगाराम, शेषनाथ, प्रहलाद, रामभवन, मैनुद्दीन, शिवबालक, कन्हैया , रेखा देवी, दशरथ, अनिल कुमार, मंगेशकुमार, चिन्नू, छेदी, आशीष कुमार, इमरान अहमद, तुफैल, अफजल, लाल सिंह चौधरी, कोदई साहनी किस्मत अली, आदि मौजूद थे।

Leave a Reply