मौजूदा सरकार में सर्वत्र लूट व भ्रष्टाचार, अफसर भी हो चुके बेलगाम- जमील सिद्दीकी
निज़ाम अंसारी
शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर । समाजवादी पार्टी मुखिया के आह्वान पर आज दूसरे दिन भी सपा कार्यकर्ताओं ने मंहगाई के खिलाफ विरोध दर्ज कराया और आम जनता में पार्टी को आवाहन पत्र दिया गया। जनता को मौजूदा सरकार द्वारा दिखाए गए सपने और वर्तमान में उसकी हक़ीक़त को जनता को बताया गया।
कार्यकताओं ने आज शोहरतगढ़ से विरोध का आगाज़ करते हुए तुलसियापुर, झकहिया, झकिया, सेमरी खनकोट, शुक्ला चौराहा, संग्रामपुर, चौखड़िया सहित दर्जनों गाओं में घर घर जाकर पार्टी का पत्र देकर जनता को जागरूक किया। इस दौरान जिले के पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष व जमील सिद्दीकी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जब से प्रदेश सरकार में बीजेपी की सत्ता बनी है, तब से आम आदमी के जीवन से जुड़ा हर सामान मंहगा हुआ है ।
उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार अपनी चरम सीमा पर है, जमीनी विवाद बढ़ गए हैं, थानों पर सुनवाई शून्य है। डीजल पैट्रोल के दाम आसमान पर पहुँच चुके हैं, जबकि उसकी खरीद बेहद सस्ती है। ऐसे में तेल के दाम बढ़ाने का मतलब सत्ताधारी दल द्धारा लूट का बाजार गर्म करना माना जा सकता है। क्यों कि तेल का दाम बझ़ने से पूरे देश में सामान की कीमतें बढ़ जाती हैं।
उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार में अधिकारी बेलगाम हो गए हैं। सरकार जनता की सेवा करने के बजाय दबंगों के साथ मिलकर दोहन करती है। आज किसान, मजदूर मध्यम वर्ग परेशान है। उसकी रोजी रोटी सिमट गई है। इस दौरान युवा नेता चिनकू यादव, शोहरतगढ़ नगर अध्यक्ष संजीव कुमार जायसवाल, कमल किशोर, रिजवान बीडीसी, आन्ही यादव, सुरूर अहमद, रजीउद्दीन, नियाज़ अहमद, राम देव चौहान, मेहताब आलम, सत्या नन्द सिंह, शमशेर आलम, शिवदास यादव, ज़ाकिर अहमद, शौक़त चौधरी, बब्लू यादव सहित सोशल डिस्टेंस के साथ मौजूद रहे।