सपाइयों की नजर में आगामी चुनाव देश और संविधान की रक्षा करने का दिन

December 17, 2021 1:19 PM0 commentsViews: 221
Share news

सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास’

का नारा झूठा और छलावा है- विजय पासवान

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। समाजवादी पार्टी विधानसभा क्षेत्र कपिलवस्तु के सेक्टर प्रभारी तथा कार्यसमिति की बैठक में सभी सेक्टर प्रभारियों से चुनाव में बूथ सदों को अभी से सक्रिय कर देने का आह्वान करते हुए कहा गया है कि सभी लोग पार्टी के सदस्यों व समर्थकों के घरों पर समाजवादी झंडा लगाने का अभियान छेड़ दें।

सपा के जिला कार्यालय पर हुई बैठक में आगामी चुनाव को जीतने के लिहाज से रणनीतियां बनाई गईं, जिसमें आम बहुमत से तय पाया गया कि प्रत्येक सेक्टर प्रभारी अपनी बूथ कमेटी के सदस्यों से मिलकर सभी बूथों को मजबूत बना कर चुनावी समर में उतर जाएं तथा अपने अपने घरों तथा अपने सहयोगीयों के घरों पर समाजवादी पार्टी का झंडा लगाने का अभियान छेड़ दें। बैठक में कहा गया कि 2022 का चुनाव सपा के लिए एक चुनौती है। यह  देश और संविधान को बचाने का चुनाव है।

इस अवसर पर बैठक में समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक विजय पासवान ने कहा कि कार्यकर्ता हमारे पार्टी की रीढ़ हैं, हमारा हर पदाधिकारी हमारा हर कार्यकर्ता अपने आप में अखिलेश यादव है। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता अपनी गली मोहल्ले चौराहों पर समाजवादी सरकार के कार्यों को जनता के बीच रखते हुए जन विरोधी भाजपा सरकार की नाकामी की कलई खोलें।  पासवान ने कहा कि भाजपा सरकार का ‘सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास’ का नारा झूठा और छलावा है, भाजपा ने साथ तो सबका लिया लेकिन विकास सिर्फ अपना और अपने पूंजीपति मित्रों का ही किया।

उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार अपने पूंजीपति मित्रों को लाभ पहुंचाने के लिए पूरे देश को महंगाई की आग में झोंकने का काम किया है। डीजल पेट्रोल रसोई गैस खाद्य सामग्री बिजली के दाम सरसों का तेल खाद बीज और आवश्यक वस्तुओं के दाम में आग लगी हुई है। जिसका खामियाजा भोली-भाली जनता को भुगतना पड़ रहा है कोरोना महामारी काल में महंगाई दवाई और ऑक्सीजन के अभाव में तमाम लोग काल के गाल में समा गए, पढ़ने वाले बच्चों का भविष्य अंधकारमय हो गया। उन्होंने कहा कि  दलितों और पिछड़ों के आरक्षण को समाप्त करने की कोशिश की जा रही है अब देश का दलित पिछड़ा गरीब नौजवान और किसान अब जाग गया है इस जनविरोधी सरकार का जाना तय है।

बैठक में चंद्रजीत यादव, अमरेंद्र पांडेय, अब्दुल कलाम सिद्दीकी, मोहम्मद अमन मकरानी, अयोध्या साहू, अनुराग जायसवाल, शैलेंद्र शर्मा, घनश्याम जायसवाल, राजू चौधरी, अशोक कुमार पांडे, राजकुमार यादव, नन्हे दुबे, रवि शंकर यादव, मनोज साहनी, सतीश चौधरी, निजामुद्दीन खान, मोहम्मद अयूब, अब्दुल लतीफ, विजय यादव, नीलेश यादव, राधे कृष्ण चौधरी, जलालुद्दीन खान, विनोद चौधरी, अब्दुल लतीफ, राममिलन शुक्ला, सुनील श्रीवास्तव, अजमत खान, गुड्डू, फूलचंद पासवान, मोहम्मद मुस्तकीम, पाटेश्वरी चौधरी, सोनू पासवान, जितेंद्र, लाल खान आदि ने भाग लिया।

Leave a Reply