कमाल अहमद खान सपा के प्रदेश सचिव

February 3, 2017 11:11 AM0 commentsViews: 796
Share news

अनीस खान

kamal

सिद्धार्थनगर। सपा के युवा नेता कमाल अहमद खान  समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश सचिव बनाये गये हैं। कमाल अहमद सिद्धार्थनगर जिले के बांसी क्षेत्र के तिलौली निवासी है। उनके मनोनयन से युवा सपाइयों में बेहद खुशी है। कमाल खान कपिहिचान एक बेहतर समाजसेवी की है

समाजवादी युवजनसभा के प्रदेश अध्यक्ष ब्रृजेश कुमार यादव ने जारी मनोनयन पत्र में कहा है कि यह निर्णय सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम के निर्देश पर लिया गया है। उन्होंने ने कमाल खान से प्रदेश में युवाअों को सपा से जोड़ने की अपेक्षा की है। उनके मनोनयन पर युवाओं ने बधाई दी है।

 

Leave a Reply