सीएम योगी के खिलाफ विवादित बयान देने वाले पूर्व सांसद पर मुकदमा दर्ज

January 24, 2018 2:28 PM0 commentsViews: 959
Share news

एस. दीक्षित

लखनऊ। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ विवादित बयान देने वाले बाराबंकी जिले के समाजवादी पार्टी के नेता एवं पूर्व सांसद कमला प्रसाद रावत के खिलाफ आज  मुकदमा दर्ज किया गया है। इस घटना के बाद बाराबंकी व आसपास के क्षेत्र में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है।

पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि सीएम योगी के खिलाफ दिये गये आपत्तिजनक बयान के बाद युवा वाहिनी के जिला प्रभारी रवि सिंह ने पूर्व सांसद कमला प्रसाद रावत के विरुद्ध बाराबंकी के दरियाबाद थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। इसके बाद से समाजवादी पार्टी ने इसे राजीतिक प्रतिशेघ बता कर भाजपा पर हमला बोला है

गौरतलब है कि पूर्व सांसद ने 20 जनवरी को दरियाबाद में आयोजित  एक समारोह में  योगी को कुछ  संदिग्ध चरित्र वाले आरोपी बाबाओं से जोड़कर विवादित बयान दिया था। इसके बाद वहां के हियुवा कार्यकर्ता बहुत आहत महसूस कर रहे थे।

Leave a Reply