सीएम योगी का पुतला फूंकने के आरोप में पांच सपा नेताओं पर नामजद व 25 अज्ञात पर मुकदमा

May 2, 2025 12:21 PM0 commentsViews: 634
Share news

नजीर मलिक

मुख्यमंत्री का पुतला फूंकते सपा नेता व कार्यकर्ता

सिद्धार्थनगर। राज्यसभा सदस्य व सपा नेता रामजी लाल सुमन प्रकरण को लेकर गुरुवार को जिला मुख्यालय पर सीएम योगी आदित्यनाथ का पुतला जलाने तथा सरकार के विरुद्ध नारेबाजी के आरोप में सपा के 30 नेताओं व कार्यकर्ताओं के खिलाफ सदर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। इसमें 5 नेताओं को मुकदमें में नामजद किया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सदर थाने में समाजवादी पार्टी के पांच नेताओं के खिलाफ नामजद तथा 25 अज्ञात कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। सदर थाने की पुलिस सभी नामजद नेताओं का नाम उजागर नही कर रही है। इस मामले में पूछे जाने पर सदर थाने के प्रभारी अनुज कुमार सिंह ने इसकी पुष्टि की तथा बताया कि नाम का खुलास करना उपयुक्त न होगा। लोगों का मानना है कि पुलिस की मंशा नाम जद अभियुक्तों को अरेस्ट करने की होगी। ऐसे में नाम नहीं खोला जा रहा है।

कल के कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय, पूर्व विधायक व जिलाध्यक्ष लालजी यादव, पूर्व अध्यक्ष अजय चौधरी, पूर्व नपा अध्यक्ष इदरीश पटवारी, सपा नेता उग्रसेन सिंह, खुर्शीद अहमद खान, जमील सिद्दीकी, प्रदीप पथरकट आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई थी। आशंका है कि इन्हीं में से पांच के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया होगा।

बता दें कि गुरुवार को समाजवादियों ने  कल्क्ट्रेट के निकट मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ का पुतला फूंकते हुए योगी और मोदी के खिलाफ अपत्तिजनक नारे लगाये थे। उनका आरोप था कि भाजपा और उनके समर्थक सांसद रामजी लाल की हत्या करने पर तुले है लेकिन सरकार कोई कार्रवाई न कर चुपचाप बैठी हुई है।

 

 

Leave a Reply