शनिवार को जिले में आएंगे सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। 18 नवंबर शनिवार को दिन में 12:00 समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर जिला अध्यक्ष लालजी यादव की अध्यक्षता में नेताओं एवं कार्यकर्ताओं की एक आवश्यक बैठक होगी। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल शामिल होंगे।
उक्त जानकारी पार्टी प्रवक्ता अब्दुल कलाम सिद्दीकी ने देते हुए सपा के विधायकों, पूर्व विधायकों, पूर्व सांसद तथा अन्य नेता व कार्यकर्ताओं, जिला कार्य समिति के सभी पदाधिकारीयों, सभी विधानसभाओं के अध्यक्ष तथा फ्रंटल संघटनों के सभी पदाधिकरियो से अपील किया है कि बैठक में शामिल हों।