डुमरियागंज में सपा की युवा ब्रिगेड मैदान में उतरी, सैयदा के गांव में भी किया हल्ला बोल
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। डुमरियागंज विधानसभा सीट पर समाजवादी की युवा ब्रिगेड ने अपने उम्मीदवार राम कुमार चिन्कू यादव के पक्ष में मोर्चा खोल दिया है। वह गांव में विभिन्न टीमों में बंट कर काम कर रही है। इस क्रम में आज बसपा प्रत्याशी सैयदा खातून के गांव बिथरिया समेत फत्तेपुर, बिलरिया, डुमरिया, बुढ़िया टायर आदि गांवों में सीनियर लीडर हाजी ताकीब रिज्वी के नेतृत्व में जनसम्पर्क कर लोगों से वोट मांगा।
आज बुढ़िया टायर गांव में लोगों को सम्बोधित करते हुए सीनियर लीडर ताकीब रिज्वी ने कहा कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने राम कुमार चिनकू यादव को टिकट देकर डुमरियागंज के ठहरे विकास को रफ्तार दे दी है। वह खुद नौजवान हैं, इसलिए चिनकू जैसे नौजवान को यहां की लीडरशिप देकर विकास का रास्ता खोल दिया है।
टीम लीडर और समाजवादी युवजन सभा डुमरियागंज के अध्यक्ष दिलीप पांडे उर्फ छोटे पांडेय ने सभी गांवों के गांव के युवाओं से कहा कि युवा अखिलेश जी युवाओं के उम्मीद हैं। आप उनका समर्थन करेंगे तो वो आपके सपनों को साकार करेंगे।
इसी क्रम में सयुस के मंत्री लकी शुक्ला ने कहा कि चिनकू भैया अब भविष्य के नेता हैं। आप उन्हें चुनाव जिताएंगे तो वह मंत्री बनेंगे और सिद्धार्थनगर को विकास नई दिशा
देंगे। जनसर्म्क में आलोक प्रधान जखौली, राम अचल यादव प्रधान हजिरवा, ऐश मो. प्रधान परसपुर भाई लाल यादव व बल्ली यादव आदि साथ रहे।