चिनकू यादव ने निकाली साइकिल रैली, जनता को बताया सपा की उपलब्धियां
संवाददाता
डुमरियागंज, सिद्धार्थनगर। साईकिल यात्रा के दूसरे दिन राम कुमार उर्फ चिनकू यादव का कारवां मंडी समित शाहपुर से निकला। विशाल साइकिल यात्रा की अगुवाई खुद राम कुमार चिंकु यादव ने साइकिल चला के की।यात्रा शाहपुर से चौखड़ा बदलियाँ होते हुए भनवापुर पहुँचा।भनवापुर में यात्रा सभा में तब्दील हो गई।
भारी जन समूह को संबोधित करते हुए चिंकु यादव ने अखिलेश सरकार द्वारा बीते चार साल में चलाई गई जनकल्याण कारी योजनाओं और विकास कार्यो पर विस्तृत प्रकाश डाला।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जी ने आज गरीब मजदूरों के लिए पेंशन की घोषणा कर विकास का एक और अध्याय लिख दिया है।
आगे यात्रा ने पुनः मन्नीजोत बाजार के लिए प्रस्थान किया ।मन्नीजोत में जनसभा कर के सरकार की उप्लधियों एवम् योजनाओ को जन.जन को बताया गया।जनसभा का सञ्चालन सपा नेता घिसियावन यादव और अध्यता स्थानीय विधान सभा इकाई के अध्यश जगराम यादव ने किया।
कार्यक्रम को अफसर रिज्वी, अनिल गौतम, त्रिभवन यादव,मो.हमजा, रामउजागिर गौतम, जगदम्बा मिश्रा आदि ने सम्भोधित किया।साईकिल यात्रा में जिला पंचायत सदस्य नफीस अहमद, जिला पंचायत सदस्य सत्यनारायण, मालिक ज़फर उर्फ़ पप्पू, जिला पंचायत सदस्य दिनेंद्र दत्त उर्फ़ छोटे, शमसाद मालिक, शिवराम सिंह, अवधेश सिंह, नंदकिशोर मिश्रा, नंदू, पवन गुप्ता आदि सैकड़ो लोग उपस्थित थे।