समाजवादी विकास दिवस कार्यक्रम में गिनायी सरकार की उपलब्धियां

March 17, 2016 4:16 PM0 commentsViews: 136
Share news

मो आरिफ

समाजवादी विकास दिवस पर इटवा ब्लाक में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करती प्रभारी मंत्री एवं मंचासीन अतिथि

समाजवादी विकास दिवस पर इटवा ब्लाक में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करती प्रभारी मंत्री एवं मंचासीन अतिथि

सिद्धार्थनगर ।समाजवादी विकास दिवस के अवसर पर सिद्धार्थनगर के विकास खंड इटवा में आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिनाया और कहा कि प्रदेश की सियासत में अभी तक की सबसे सफल सरकार है

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पाण्डेय रहे । उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार सत्ता में आते ही चुनाव में लिए गये वादे को पूरा करने का काम शुरु किया।चार वर्ष की अवधि में ही वर्तमान सरकार इन वादों को पूरा करके साबित कर दिया कि उसकी कथनी और करनी में कोई अन्तर नही है। इस दौरान प्रदेश सरकार ने सभी वर्गो के विकास के लिए कदम उठायें तथा राज्य के हर क्षेत्र और समुदाय की तरक्की के लिए लगातार काम किया है।

इस मौके पर बतौर कार्यक्रम क अध्यक्ष प्रभारी मंत्री शदाब फतिमा  ने सरकार की उपलब्धियां एव योजनाओं को बखान करते हुए कहा कि गरीबों किसानो नौजवानों मजदूरों एवं अल्पसंख्यकों सहित समस्त वर्गों के लिए डा0राममनोहर लोहिया समग्र ग्राम विकास योजना निःशल्क सिंचाई योजनाए जनेश्वर मिश्र ग्राम योजनाए राज्य पोषण मिशन कामधेनु डेरी सोलर पम्प जैसी जनता के जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए जितनी योजनाएं संचालित की हैं उतनी किसी अन्य सरकार में नहीं हुआ।

कार्यक्रम में जिलाधिकारी डा सुरेंद्र कुमार पुलिस अधीक्षक अजय साहनी  उपजिलाधिकारी इटवा जूबेर बेग  समेत मौलाना मोइद एवं ब्लाक के समस्त कर्मचारी मौजूद थे।

Leave a Reply