दृढ़ इच्छा शक्ति के धनी थे लौह पुरुष सरदार पटेल. स्वयंवर चौधरी

November 1, 2015 2:10 PM0 commentsViews: 251
Share news

sardarसरदार वल्लभ भाई पटेल कर्तव्य पालन और कठोर अनुशासन को अपना धर्म मानते थे। वह दृढ़ इच्छा शक्ति के धनी थे। यह बातें पूर्व विधायक स्वयंवर चौधरी ने आज इटवा तहसील मुख्यालय के बिस्कोहर रोड़ स्थित अर्जक संघ कार्यालय पर कही। वह सरदार पटेल जी की 140 वीं जयंती पर आयोजित गोष्ठी में उपस्थित लोगों को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कार्यक्रम की शुरूआत सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यापर्ण करके किया। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल कश्मीर जैसे मुद्दे का हल चाहते थे, परन्तु तत्तकालीन प्रधानमंत्री के कारण इस मुद्दे का हल नहीं निकल सका। उन्होंने राज्यों का एकीकरण करके अखिल भारत का निर्माण किया। हमें उनके बताए रास्ते पर चलने का आज संकल्प लेना है।

कार्यक्रम में रामबरन यादव ने पटेल जी के संघर्षमयी जीवन पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम को राम जी मिश्रा, अशोक कुमार कश्यप, विद्यासागर चौधरी, सतेन्द्र कुमार सिंह, अब्दुल सलाम विद्यार्थी ने सम्बोधित किया।

अर्जक संघ के पूर्व जिला संयोंजक रवि प्रताप चौधरी ने कहा कि वर्तमान में कुछ असामाजिक तत्व हमारी एकता और अखंडता को खंडित करना चाहते हैं, ऐसे में हमें भारत की एकता, अखंडता के लिये पटेल जी के विचारों को अपने जीवन में लागू करना चाहिये। यही उनके प्रति  सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

इस मौके पर सत्य राम यादव, आनन्द वर्मा, सुनील कुमार गुप्ता, बब्लू, ओम प्रकाश चौधरी, पूर्व प्रधान मंसूर अली आदि लोग उपस्थित रहे। संचालन रवि प्रताप चौधरी तथा अध्यक्षता अशोक कुमार कश्यप एडवोकेट ने किया।

Leave a Reply