देश की एकता और अखंडता को कायम रखना ही पटेल का सपना- डीएम

October 31, 2015 5:14 PM0 commentsViews: 228
Share news

अजीत सिंह

sarder patel

लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल ने मजबूत भारत का सपना देखा था। उनके इस सपने को पूरा करने के लिए देश की एकता और अखंडता जरुरी है। इसके लिए सभी को मिलकर प्रयास करना होगा।

उक्त आशय का विचार जिलाधिकारी डा. सुरेन्द्र कुमार ने शनिवार को व्यक्त किया। वह पटेल जयंती के अवसर पर जिला एकीकरण समिति द्वारा आयोजित गोष्ठी को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि लौहपुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल का योगदान राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता में चिर स्मरणीय है।

मुख्य विकास अधिकारी अखिलेश त्रिपाठी ने लौह पुरुष अपने विचारों व इच्छाशाक्ति में दृढ़ थे। छोटे-छोटे स्वार्थो से दूर रहकर आपसी प्रेम व भाईचारा को बढ़ावा देते थे। वास्तव सरदार पटेल प्रखर राष्ट्रवाद के पक्षधर थे।

कार्यक्रम को अपर जिलाधिकारी पी. के. जैन, सीएमओ डा. अनीता सिंह, डीडीओ सुदामा प्रसाद, अनुराग श्रीवास्तव, जयशंकर प्रसाद, ए. मोहम्मद, डा. नीरज कुमार, सरफराज अहमद ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन सिद्धार्थ शंकर पांडेय ने किया।

इससे पूर्व जयंती पर नवोन्मेष संस्था के सौजन्य से जिला चिकित्सालय में भर्ती मरीजों में फल वितरण किया गया। जिसमें जिलाधिकारी, सीडीओ, सीएमओ आदि ने भाग लिया।

इसके अलावा कांग्रेस पार्टी की ओर से भी कार्यक्रम मनाया गया। जिलाध्यक्ष ठाकुर प्रसाद तिवारी, देवेन्द्र कुमार गुडडू, मोहरत राव, अनिल सिंह, अतहर अलीम, प्रदीप ठकुराई आदि ने सरदार पटेल के चित्र पर फूल चढ़ाकर उनके बताये रास्ते पर चलने का संकल्प लिया।

Leave a Reply