बैंककर्मी की पत्नी ने आत्महत्या की या उसका कत्ल किया गया?

April 3, 2023 11:19 AM0 commentsViews: 188
Share news

 

नजीर मलिक

सिद्धार्थनगर। डुमरियागंज थाना क्षेत्र के रीवा गांव में रविवार को संदिग्ध हाल में एक विवाहिता की मौत हो गई। कमरे में छत के पंखे के सहारे फंदे लटकता हुआ उसका शव मिला। मृतका की मां ने हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूछताछ व अन्य आवश्यक कार्रवाई में लगी ।

क्षेत्र रीवा गांव निवासी 27 वर्षीया सरिता पत्नी सनी देओल की शव रविवार शाम कमरे में पंखे के सहारे फंदे लटका हुआ मिला। सनी देओल यूपी बड़ोदरा बैंक भारतभारी स्वीपर का काम करता है। बताया जा रहा है कि सनी देओल के परिवार के लोग  खेत में काम कर रहे थे। जब वह खेत से वापस लौटे तो देखा के कमरे में सरिता का शव कमरे में स्थित कुंडी में लटक रहा था। यह देख सभी घबरा गये। फौरन चीख पुकार मचा दी, तब पड़ोस के लेग भी वहां पहुंच गये। इसके बाद सभी घटना को लेकर तरह तरह की चर्चाएं करने लगे।

सनी और सरिता के तीन बच्चे हैं। सनी की शादी 2013 में सोनहा थाना क्षेत्र के सनीचरा गांव निवासी काशीराम की पुत्री सरिता से हुई थी। सरिता की मां शांति देवी का आरोप है कि उसकी लड़की को पति बात -बात पर मारता पीटता था और बहुत प्रताडि़त करता था। मां का कहना है कि हत्या की गई है। उसका यभी आरोप हैकि वह अक्सर सरिताको पीटते समय मार डालने कीधकी भीदिया करता था। यह बात सरिता ने अपनी मां शिति देवी को खुद बताई थी। दूसरी तरफ सनी के परिवार वाले घटना से इंकार करते हुए शितिदेवी पर उन्हें फंसाने का आरोप लगा रहे हैं।

वहीं दूसरी तरफ पुलिस ने शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस संबंध में डुमरियागंज थाना प्रभारी बिंदेश्वरी मणि त्रिपाठी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। लागों से भी पूछताछ की जा रही है। इसके बाद पोस्ट मार्टम की रिपोर्ट से भी मौत के कारणों का पता चलेगा।उसके बाद तहरीर के आधार पर जांच कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

 

Leave a Reply