सरकारों के जुल्म एवं ज्यादती के विरोध में संघर्ष करेगी सपा-लालजी यादव
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। समाजवादी पार्टी केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार के जन विरोधी नीतियों एवं उसके जुल्म एवं ज्यादती के विरोध में जेल भरो आंदोलन के जरिये संघर्ष का बिगुल बजाएगी। यह बांते समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष व पूर्व विधायक लालजी यादव ने कहीं। वह शनिवार को पार्टी के जिला कार्यालय पर सपा जिला इकाई की मासिक बैठक को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता आजमगढ़ व रामपुर लोकसभा उपचुनाव के नतीजे से भयभीत न हो। बीजेपी दोनों सीटों पर बेइमानी से जीती है। पार्टी के कार्यकर्ता भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों एवं महंगाई समेत अन्य मुद्दों को जनता तक पहुंचाए।
डुमरियागंज विधायक सैयदा खातून ने कहा कि स्नातक एमएलसी चुनाव में अधिक से अधिक लोगों को पार्टी के कार्यकर्ता मतदाता सूची में नाम दर्ज कराए। जिससे पार्टी के प्रत्याशी की चुनाव में सफलता मिले। इसके लिए सेक्टर अध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष, विधान सभा क्षेत्र अध्यक्ष व प्रकोष्ठों के जिम्मेदारी भी तय करनी होगी।विधायक ने कहा कि निष्ठावान पदाधिकारियों को ही संगठन में तरजीह दें।
बैठक को सपा प्रदेश सचिव अफसर रिजवी, जिला महा सचिव कमरुज्मा खान, नपा अध्यक्ष बांसी मोहम्मद इद्रीश पटवारी राइनी, नागेंद्र नाथ चौबे, खलकुल्लाह, अजय यादव, विजय यादव, जोखन चौधरी, रामसेवक लोधी, शैलेंद्र शर्मा, जावेद उर्फ चुन्ने, विजय चौधरी, एसके मेंहदी, बच्चा राम बौद्ध, कलाम सिद्दीकी व सत्या नंद सिंह आदि ने संबोधित किया।
गोपाल प्रसाद फौजी, रमापति पांडेय, चंद्रजीत यादव, घनश्याम जायसवाल, अशोक पांडेय, शाहजहाँ व रोहित श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में सपा के वरिष्ट नेता हरिराम यादव के निधन से आहत सपाई कार्यकर्ता शोकसभा आयोजित कर दो मिनट मौन रहकर उनके आत्मा के शांति के लिए भगवान से प्रार्थना किया।