एक्साइज ड्यूटी के खिलाफ सोना व्यापारियों ने निकाला जुलूस, किया प्रोटेस्ट
इमरान दानिश
शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर। केन्द्र सरकार द्धारा बढाई गई एसाइज ड्यूटी से नाराज शोहरतगढ़ कस्बे के व्यापारियों ने टाउन में जुलूस निकाला और सभा कर ड्यूटी वापस लेने की मांग की। मांगे नहीं माने जाने पर उन्होंने बड़े आंदोलन की धमकी भी दी है।
सर्राफा कल्याण एसोसिएशन के आहवान पर सोमवार सुबह टाउन के सोना व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद रखीं। इसके बाद उन्होंने जुलूस निकाल कर पूरे कस्बे में प्रदर्शन किया। इस दौरान वह सरकार विरोधी नारे भी लगाते रहे तथाे रहे संघर्ष बढ़ाने की धमकी भी देते रहे।
इस मौके पर आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए सर्राफा नेता पवन कुमार कसौधन ने कहा कि पहले चरण में दुकानें 14 मार्च तक बंद रहेंगी। इसके बाद भी सरकार नींद से नही जागी तो संघर्ष की अगली लाइन तैयार की जायेगी। उन्होंने कहा कि यह आजादी के बाद से अब तक की स्वर्ण व्यवसाय विरोधी सरकार है।
जुलूस और सभा में विकास वर्मा विक्की, रामदेव, ताराचंद वर्मा, सतीश वर्मा, संजीव वर्मा, महावीर वर्मा, जितेंन्द्र वर्मा, अनूप वर्मा, गोपाल सर्राफ, अखिल कसौधन, चंदन वर्मा, कृष्ण मुरारी, राहुल गुप्ता, बंटी कसौधन, अनिल वर्मा आदि शामिल रहे।