खनन माफियाओं की दबंगई, सरयू कैनाल के बांध को काट कर बेच रहे मिट्टी, देखने वाला कोई नहीं

April 30, 2025 10:03 AM0 commentsViews: 181
Share news

अजीत सिंह 


 

सिद्धार्थनगर। अवैध खनन माफियाओं की दबंगई इस कदर बढ़ गई है की सरयू कैनाल के दोनों तरफ बनाए गए बांध को जहां तहां मौका देख बांध काटकर मिट्टी बेच रहे हैं। सरकार और प्रशाशन से बेखौफ खनन माफियाओं के हौसले इतने बुलंद है कि सरयू कैनाल की सुरक्षा के लिए बनाए गए बांध से मिट्टी निकाल कर बेच रहे हैं।

क्षेत्रीय लोगों के शिकायत पर जिला खनन अधिकारी के छापेमारी के बाद भी इस कृत्य को अंजाम दिया जा रहा है। शोहरतगढ़ तहसील के चिल्हिया थाना क्षेत्र के बजहां पानी टंकी के पास सरयू कैनाल के उत्तर बंधे पर कई जगह खुदाई कर रात्रि में मिट्टी बेचने का कार्य किया जा रहा है। क्षेत्रीय लोगों ने शासन प्रशासन से इस पर रोक लगाने की मांग की है।

जिलाधिकारी डा. राजा गणपति आर ने कहा है कि पहली बार इस तरह के खनन कर मिट्टी बेचने की जानकारी मिली है। टीम गठित कर जांच कराकर अवैध खनन में संलिप्त लोगों पर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply