नहर में दुतरफा कटान, किसानों की सैकड़ों एकड़ फसल तबाही के कगार पर
नजीर मलिक
सिद्धार्थनगर। शोहरतगढ़ तहसील अन्तर्गत सरयू-राप्ती नहर में दोनों तरफ पुनः कटान शुरू हो जाने से अस पास के ग्रामीणों में अपनी फसलों को लेकर भय व्याप्त है। अगर यह नहर पूरी तरह कटी तो आस पास की हजारों एकड़ फसल बरबाद हो जायेगी। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व आयी बाढ़ में पहले ही किसानों की आधी फसल बरबाद हो चुकी है।
मिल कालोनी बढ़नी एवं धनौरा बुजुर्ग के बीच सरयू राप्ती नहर पुल के पास पुनः नहर के दोनों साइड पर कटान हो रही है, जिसका असर यह कि तटबंध की थोड़ी सी जमीन बाकी रह गई है। कटान शुक्रवार शाम 4 बजे से हो रही है। नहर विभाग के कोई कर्मचारी मौके पर मौजूद नहीं हैं। अभी कुछ दिन पूर्व ही नहर में कटान हो रही थी, उस जगह पर कुछ बोरी बालू डाल कर ड्रेनेज विभाग ने जिम्मेदारी की इतिश्री कर ली थी।
बताते हैं कि इससे पूर्व हुई नहर कटान का निरीक्षण करने मौके पर पहुंचे तहसीलदार शोहरतगढ़ ने सहायक अभियंता संजय कुमार को लापरवाही के लिए डांट पिलाई थी और कड़ाई से काम शुरू करने का आदेश दिया था। उन्होंने कहा था कि अगर आस पास के गांवो में या शहर में कटान से पानी पहुंचा तो नहर विभाग के अधिकारियों को इसका जवाब देना होगा। कोई स्थायी और ठोस उपाय न किए जाने से आने वाले समय मे बहुत बड़ी चुनौती का सामना करना पड़ सकता है l लेकिन विभाग फिर भी नहीं जाग रहा है। ड्रेनेज विभाग की लापरवाही से आसपास के लोगों में आक्रोश है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से प्रकरण पर ध्यान देने की मांग की है।