विकास की अहम कड़ी हैं रोजगार सेवक : सतीश चंद्र द्वेवेदी
एम. आरिफ इटवा, सिद्धार्थनगर: रोजगार सेवक ग्रामीण क्षेत्र के विकास की अहम कड़ी होते हैं। इनके बगैर गांवों में विकास नहीं हो सकता। यह बातें वुधवार को रोजगार संघठन के जिलाध्यक्ष /प्रदेश उपाध्यक्ष कुलदीप द्वेवेदी के अगुवाई में खुनियांव ब्लॉक परिसर में आयोजित स्वागत समारोह के दौरान इटवा विधायक सतीश चंद्र द्धिवेदी ने कही। इस मौके पर अखिलेश मौर्या, आलोक पांडे, सुभाष चौधरी , संगीता देवी, घनश्याम रामहित, लाल चंद्र, अब्दुल सबूर, सुभाष मौर्य, शिवकुमार, धर्मेंद्र मोर्या, दिलीप चौबे, दिनेश कुमार, निसार चौधरी, संगीता विश्वकर्मा, साधना तिवारी, रीता चौधरी, लाल बाबू, मनोज कुमार आदि रोजगार सेवक मौजूद रहे।
|