रैली की कामयाबी बता रही है कि चुनाव में फिर वापस आयेगी सपा सरकार- अनीस हैदर
नजीर मलिक
सिद्धार्थनगर। डुमरियागंज में चल रही साइकिल रैली के पांचवें दिन विधायक मलिक कमाल यूसुफ के समर्थर्कों ने जिला महासचिव अनीस हैदर उर्फ लाले भाई के लीडरशिप में रैली निकाल कर समाजवादी पार्टी की सरकार की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला।
आज सपाइयों का जत्था पथरपुरवा चौराहे से रवाना हुआ। साइकिल यात्रियों ने चौराहे से बनकटीए चकफतवाए मझरतिया, बिरवापुर, हबीरपुर,, भालूकोनी, कारेखूंट आदि दर्जनों गांवों का भ्रमण किया। इस दौरान सपाइयों ने ग्रामीणों को अखिलेश सरकार की उपलब्धियां बताईं।
इस अवसर पर अनीस हैदर ने नुक्कड़ सभाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि पिछले चार साल में यूपी की सरकार ने विकास के कई कीर्तिमान बनाये हैं। उन्होंने कहा कि कृशि से लेकर शिक्षा स्वास्थ्य सिंचाई आदि के क्षेत्र में बड़ा काम किया है।
उन्होंने कहा कि समाजवादी एम्बेलेंस हर गरीब को गांव से अस्पताल पहुंचा रही है। समाजवादी पेंशन से बूढे और गरीब को जीवन यापन का मौका दिया है तो बच्चों को पढ़ाई के लिए लैपटाप से लेकर साइकिलें तक दी हैं।
इससे पूर्व साइकिल यात्रियों ने गांवों में एक एक घर तक सम्पर्क किया। यात्रा के दौरान रजा, निक्कू यादव, इसरार अहमद, हलीम, बल्ली यादव, सोहरत, शिव प्रसाद यादव, चन्द्रभान यादव, हरी रामपाल, मतीबुल, सागर जंगबहादुर, मानिकराम आदि मौजूद रहे।
एक अन्य समाचार के मुताबिक सपा नेता पप्पू मलिक ने अपनी ग्राम सभा भरवठिया से लगायत आस पास के दर्जन भर गांवों में सैकडों समर्थको के साथ साइकिल यात्रा निकाली और जनता को अखिलेश सरकार की नीतियों से अवगमत कराया। इस दौरान उनके साथ सैकडों सपाई मौजूद रहे।