एसडीएम का औचक निरीक्षण, बन्द मिले सभी क्रय केन्द्र, मुकदमा दर्ज करने का आदेश

November 18, 2018 11:51 AM0 commentsViews: 556
Share news

मेराज़ मुस्तफा

इटवा,सिद्धार्थनगर। इटवा तहसील क्षेत्र के विकास खण्ड खुनियांव एवं इटवा के विपणन निरीक्षक के साथ उप जिलाधिकारी त्रिभुवन कुमार ने उपभोक्ता सहकारी समिति बयारी, पीएसएफ मल्हार बुजुर्ग, पीएसएफ इनरी ग्रान्ट एवं विकास खण्ड के मटेसर नानकार स्थित धान क्रय केन्द्र का औचक निरीक्षण किया। सभी क्रय केन्द्र बन्द मिले एवं न ही कोई आधारभूत सुविधा व बैनर लगा मिला।

एक तरफ जहां सरकार तमाम योजनाएं बनाकर किसानों के हितों के तमाम दावे करती है परंतु जमीनी हकीकत कुछ और ही है और सरकार की इन योजनाओं पर अधिकारी व कर्मचारी पानी फेर रहे हैं। मगर इटवा के एसडीएम त्रिभुवन कुमार जब से कार्यभार ग्रहण किया है तभी से इन कृत्यों पर लगाम लगाना शुरु किया है। आये दिनों वह सभी विभागों के कार्यों की जांच स्वयं कर रहे हैं जिससे लापरवाह सरकारी कर्मचारियों भय का माहौल हैं।

शनिवार को उप जिलाधिकारी त्रिभुवन कुमार ने तहसील क्षेत्र के किसानों की शिकायत पर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी उपभोक्ता सहकारी समितियों की जांच करने निकल पड़े तो धान क्रय में बरती जा रही शिथिलता सामने आ गयी जिसके परिणामस्वरूप बन्द पड़े सभी समस्त धान क्रय केन्द्रों पर मुकदमा दर्ज कराने का आदेश विपणन निरीक्षक को दे दिया।

संग्रामपुर स्थित राईस मिल मेसर्स सिंधु एग्रो एवं खुनियांव विकास खण्ड के रमवापुर कली स्थित श्री लक्ष्मी फूड्स का राईस मिल लाइसेंस निरस्त करने के साथ मुकदमा दर्ज करने हेतु नोटिस जारी करते हुए दो दिनों का समय देते हुए संबंद्धिकरण होने के पश्चात भी अनुबंध क्यों नही किया गया इस बाबत स्पष्टीकरण मांगा है।

इस विषय में बात करते हुए उपजिलाधिकारी इटवा त्रिभुवन कुमार ने कहा कि “शासन के मंशानुसार कृषकों के हितों के विपरीत कार्यों एवं अनुशासनहीनता कतई बर्दाश्त नही की जाएगी।”
उपजिलाधिकारी इटवा के इस कड़े तेवर से जहां क्रय केन्द्र प्रभारियों के होश उड़े हैं वहीं किसानों में उम्मीद जगी है कि इस कार्यवाई से निश्चित ही उनके फसलों का तौल हो  जायेगा।

Leave a Reply