एसडीएम ने की राजस्व कर्मियों की समीक्षा, कह- योजनाओं का लाभ पात्रों को मिले
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। एसडीएम सदर प्रदीप कुमार यादव ने तहसीलदार राम ऋषि रमन के साथ सभाकक्ष में राजस्व कर्मियों के कार्यो की समीक्षा की। उन्होंने उपस्थित राजस्व कर्मियों से सरकार द्वारा चलाये जा रहे योजनाओं के बारे मे विस्तृत रूप से चर्चा की तथा लाभार्थियों को शत प्रतिशत लाभ दिलाने के लिए हमेशा तैयार रहने को कहा।
उपजिलाधिकारी प्रदीप कुमार यादव व तहसीलदार राम ऋषि रमन ने बताया खसरा फीडिंग, स्वामित्व योजना, ताल, पोखरा, गड़ही की फीडिंग, बृद्धा पेंशन, पारिवारिक लाभ, कृषक दुर्घटना बीमा का लाभ पात्र लोगो एक समय से मिलना चाहिए। उपजिलाधिकारी ने कहा कि सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को अवश्य मिलना चाहिए।
इस अवसर पर नायब तहसीलदार बिन्द्रेश गुप्ता, राजस्व निरीक्षक शीतल द्विवेदी, सुरेश तिवारी, श्रवण शुक्ला, विजय गुप्ता, श्रीराम चौरसिया, नजमुल हसन, अम्बरीश, अशोक श्रीवास्तव, प्रेम प्रकाश, लेखपाल रामकरन गुप्ता, आरती मिश्रा, सुधीर श्रीवास्तव, देवानन्द, कृष्णा नन्द चौधरी, गणेश त्रिपाठी, विनय पाण्डेय, अशोक, शिवशंकर, विमल, विजय, बृजेश, रामकुमार, आशुतोष कुमार, रामशंकर, दुर्गेश, देवेन्द्र त्रिपाठी, बैजनाथ, बृजेश, महेन्द्र, विनोद, अमित, राजेश, रणधीर शशांक, राहुल आदि उपस्थित रहे।