भाजपाः शोहरतगढ़ सीट पर बिछने लगी सियासी गोट, राजघराना भी दौड़ में शामिल

April 6, 2016 4:13 PM0 commentsViews: 829
Share news

नजीर मलिक

भाजपा से टिकट के दावेदार राजा योगेप्द्र प्रताप सिंह और युवा नेता गोविंद माधव

भाजपा से टिकट के दावेदार राजा योगेप्द्र प्रताप सिंह और युवा नेता गोविंद माधव

सिद्धार्थनगर। शोहरतगढ़ विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी का टिकट पाने के लिए सियासी बिसात बिछने लगी है। इस सीट के लिए भाजपा नेताओं समेत शोहरतगढ़ राज परिवार के योगेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ बाबा साहब भी दौड़ में शामिल हैं।

खबर है कि भाजपा के प्रदेश आलाकमान ने विधानसभा चुनाव के लिए उम्मदवारों के चयन पर मंथन शुरू कर दिया है। हालांकि इसके लिए पार्टी आलाकमान ने अपनी जिला इकाइयों से भी सूची लेने का एलान कर रखा है, मगर अभी वह प्रकिया शुरू नहीं हुई है।

बताया जाता है कि प्रदेश संगठन कुछ खास, खास कर निरंतर हार रही सीटों पर संजीदगी से विचार कर रहा है। लगभग डेढ़ दशक पहले पप्पू चौधरी के भाजपा से अलग होने के बाद से भाजपा इस सीट पर जीतना तो दूर कभी संतोष जनक प्रदर्शन नहीं कर पाई हैं।

सू़त्रों के मुताबिक पार्टी का प्रदेश आलाकमान इसे अतीत की मजबूत सीट मान कर जीतने की रणनीति बना रहा है। उसकी नजर में यहां के पुराने दावेदार व भाजपा नेता राधरमन त्रिपाठी, गोविंद माधव आदि का नाम चल रहा है। लेकिन आश्चर्यजनक रूप से शोहरतगढ़ राजपरिवार के राजा योगेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ बाबा साहब भी दौड़ में आगे आ गये हैं।

बताया जाता है कि उनके लिए प्रदेश के दो बड़े नेता लाबिंग कर रहे हैं। इसके अलावा एक ब्यूराेक्रेट्स भी उनकी मदद के लिए प्रयासरत हैं। सूत्र बताते हैं कि बदली परिस्थितियों में भाजपा से पूर्व विधायक पप्पू चौधरी पर भी दांव लगाया जा सकता है।

फिलहाल अभी तक भाजपा के गोविंद माघव और बाबा साहब ही मुख्य दौड़ में हैं। दरअसल गोविंद माधव के अभिभावक स्व. धनराज यादव का भाजपा के राजनीतिक हल्के में काफी सम्मान है। इसलिए प्रदेश में उनसे सहानुभूति रखने वाले कई नेता हैं, जो उनकी वकालत में लगे हैं।

दूसरी तरफ बाबा साहब के भाजपा में लखनउ से लेकर राजस्थान तक कई प्रभावशाली सम्पर्क हैं। इसके अलावा भाजपा में प्रभाव रखने वाले एक ब्यूरोक्रेट भी उनकी पैरोकारीं में हैं। इसलिए भाजपा में नहीं होने के बावजूद भी उनकी पोजिशन को कम नहीं आकी जा सकती हैं।

हालांकि अभी तक भाजपा में उम्मीदवार चयन की अधिकृत प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है, लेकिन यह कभी भी शुरू हो सकती है, इसलिए टिकट चाहने वालों की भागदौड़ अभी से शुरू हो गई है।

इस बारे में भाजपा के जिला अध्यक्ष राम कुमार कुंअर ने कपिलवस्तु पोस्ट को बताया कि अभी तक प्रदेश आलाकमान ने जिला इकाई से कोई राय नहीं मांगी है। उम्मीदवार के बारे में पूछने पर उनका कहना था, कि जिला इकाई योग्य और जिताउ उम्मीदवार की ही सिफारिश करेगी। पार्टी का पत्र तो आने दीजिए।

Leave a Reply