अफसरों की उदासीनता पर शिक्षा मित्रों ने जतायी नाराजगी
संजीव श्रीवास्तव
जिला बेसिक शिक्षाधिकारी कार्यालय परिसर में रविवार को हुई आदर्श शिक्षा मित्र वेलफेयर एसोशियेशन की बैठक में समस्याओं का पिटारा खुलते हुए इसके निदान के लिए बीएसए से मांग की गयी।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए हेमंत शुक्ला ने कहा कि प्रथम बैंच के अवशेष 40 समायोजित सहायक अध्यापकों के सत्यापन में विलंब हो रहा है। इससे 14 माह से वेतन नहीं मिल पाया है। उच्च न्यायालय के आदेशानुसार 158 अवशेष शिक्षामित्रों का समायोजन जल्द कराया जायें। स्थानांतरण आरटीआई के अनुसार किया जायें।
उन्होंने कहा कि बकाया मानदेय व वेतन का मसला लंबे समय से लंबित है। इसका निस्तारण शीघ्र किया जाये। सत्यापन सूची में तमाम गड़बड़ी है। इसे तत्काल दुरुस्त कराया जायें। इसके अलावा तमाम समस्याएं हैं, जिनपर विभागीय अफसर उदासीन है। इन सभी मसलों से शीघ्र ही बीएसए को अवगत कराया जायेगा।
इस अवसर पर विजय गुप्ता, विरेन्द्र तिवारी, अतुल श्रीवास्तव, हरीश आर्य, अरुण पांडेय, अभिषेक श्रीवास्तव, विनोद पांडेय, शिवसरन चौधरी, अशोक अवस्थी, विजेन्द्र मिश्रा, यशवंत शुक्ला, दिव्य प्रकाश पांडेय, अरुण चतुर्वेदी, ज्ञानेश्वर पांडेय, घनश्याम पांडेय, प्रमोद श्रीवास्तव, रानी श्रीवास्तवा, वंदना श्रीवास्तवा, रेखा देवी, रमा त्रिपाठी, महेन्द्र श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।