exclusive: प्रेमी से शादी की चाहत में कराई थी पति की हत्या, पत्नी मीना व प्रेमी समेत 4 गिरफ्तार

February 24, 2016 9:46 PM0 commentsViews: 1089
Share news

नजीर मलिक

zzzz

सिद्धार्थनगर। कपिलवस्तु थाना क्षेत्र के पिपरसन गांव निवासी 20 साल के मनीष शर्मा की हत्या उसकी पत्नी मीना ने कराई थी। 19 फवरी को हुए इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए बस्ती पुलिस ने मीना, उसके प्रेमी काशी दो अन्य को गिरफ्तार कर लिया है। मीना का मायका बस्ती जिले के सोनहा थाने के बरडाड में था। मनीष की लाश बरडाड से आगे ग्राम कोल्हुई के पास आमी नदी के किनारे पाई गई थी।

खबर के मुताबिक मीना को अपने मायके बरडांड के रहने वाले काशीनाथ से अवैध सम्बंध था। एक साल पहले मीना की शादी सिद्धार्थनगर जिले के कपिलवस्तु कोतवाली के पिपरसन गांव के मनीष शर्मा से हो गई। बचपन में मां बाप के मर जाने की वजह से मनीष का पालन बाबा चन्द्रभान ने किया था।

बताया जाता है कि एक वर्ष पूर्व मीना से शादी होने के बाद उनका एक बच्चा भी हआ था। इसके बावजूद मीना का काशीनाथ से अवैध सम्बंध जारी था। प्रेमी के चक्कर में मीना अपना अधिकतर वक्त ससुराल में ही गुजारती थी। जहां वह प्रेमी काशीनाथ के साथ स्वछंद तरीके से रहती थी।

सोनहा थानाध्यक्ष निर्भय नारायण सिंह के मुताबिक मनीष 19 फरवरी को मीना से मिलने अपनी ससुराल बरडांउ गया था, मगर गांव पहुचने से पहले ही काशीनाथ और उसके दो दोस्तों ने बैट व डंडों से पीट कर उसकी हत्या कर दी और लाश को आमी नदी के किनारे फेंक दिया।

बताया जाता है कि मनीश की हत्या की रिपोर्ट उसके दादा ने अज्ञात के खिलाफ दर्ज कराई, इस दौरान मनीश की पत्नी मीना ने उसके मामा पर शंका व्यक्त की और पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया, लेकिन चांच के दौरान मीना की बात गलत निकली और मामला अवैध संबंध का पाया गया।

जांच के दौरान पाया गया कि मीना के प्रेमी काशी ने मनीश की हत्या अपने दोस्त रमेश यादव निवासी नौगांव थाना सोनहा जिला बस्ती और रााराम यादव निवासी ग्राम भग्गोभार जिला सिद्धार्थनगर के साथ मिल कर की थी। दरअसल मीना अपने पति मनीष से दटकारा पाकर प्रेमी से शादी करना चाहत थी। इसीलिए उसने प्रेमी से मिल कर पति की हत्या का प्लान बनाया।

समाचार लिखे जाने तक सोनहा पलिस ने उक्त चारों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उनके पास से मनीष की बाइक और हत्या में प्रयोग बैट भी बरामद कर लिया है। समाचार लिखे जाने तक मीना, उसके प्रेमी काशीनाथ व दोनों दोस्तों रमेश व रक्षा राम को जेल भेज दिया गया है।

 

Leave a Reply