परिषदीय विद्यालयों के 200 बच्चों ने कुशीनगर का भ्रमण किया
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित विद्यालयों में कक्षा छह से आठ तक पढ़ने वाले 200 बच्चों को मंगलवार को शैक्षणिक भ्रमण पर कुशीनगर ले जाया गया। बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेंद्र कुमार पांडेय ने बीएसए कार्यालय परिसर से बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बीएसए ने कहा कि शासन के निर्देश पर चार बसों से 200 बच्चे कुशीनगर भ्रमण पर जा रहे हैं।
बच्चों को वहां ऐतिहासिक दृष्टिकोण से बहुत कुछ देखने व समझने लायक है़। भ्रमण से बच्चों को किताबी ज्ञान को प्रत्यक्ष परखने का मौका मिलता है़। भ्रमण के लिए जनपद के सभी विकास खंडों से प्रतिभावान बच्चों को चिंहित किया गया था। भ्रमण प्रभारी व जिला समन्वयक बालिका सुरेंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि 20 बच्चों पर एक शिक्षक को जिम्मेदारी दी गई है़।
भ्रमण के दौरान बच्चों को ऐतिहासिक स्थल से जुड़ी जानकारियां दी गई और बच्चों की जिज्ञासाओं पर बताया गया। भ्रमण के दौरान खंड शिक्षा अधिकारी खुनियान्व ओपी मिश्रा, एआरपी मुस्तन शेरुल्लाह, उत्सव तिवारी, नितेश कुमार, बालजीत कुमार, निशा सिंह, ममता सिंह, संगीता, शैल यादव, राजाराम आदि सम्मिलित रहे।