लैंगिक रूढ़वादिता को खत्म करने के उद्वेश्य से सेल्फ स्टीम एंड बाडी कान्फिडेंस प्रशिक्षण शुरू
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। बीआरसी उसका बाज़ार में राज्य परियोजना कार्यालय शिक्षा विभाग एवं यूनिसेफ के तकनीकी सहयोग से तीन दिवसीय सेल्फ स्टीम एंड बाडी कान्फिडेंस प्रशिक्षण सोमवार को शुरू हुआ। प्रशिक्षक पशुपतिनाथ दूबे व मुदिता सिंह ने बताया कि लैंगिक रूढ़वादिता को खत्म करने के उद्वेश्य से यह प्रशिक्षण हो रहा है।
प्रशिक्षकों ने कहा कि यह एक ऐसा कारक है जो बच्चों के विकास में बाधक है। कोई भी कार्य जो बच्चे को रुचिकर लगे उसे करने देने की आजादी होनी चाहिए लेकिन हमारा समाज बालक बालिका के बीच कार्य की प्राथमिकता तय करता है, जो उचित नही है। इससे उनकी पढ़ाई -लिखाई भी प्रभावित हो रहा है।
डीसी बालिका शिक्षा सुरेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि बच्चे और बच्चियों में भेद करने से उनकी मनः स्थिति बदल जाती है और इसका असर उनके कार्यों पर भी पड़ता है। किसी भी शिक्षक द्वारा यह कहा जाना कि यह कार्य केवल लड़कियों का है और यह कार्य केवल लड़कों का है उनके परस्पर विकास में बाधक हो सकता है। इससे उनमें हीन भावना घर कर जाती है। प्रशिक्षण में छह कॉमिक्स बुक के बारे में चर्चा की गई जिसकी सहायता से बच्चे अपनी प्रतिभा को जानकर अपनी क्षमता का विकास कर सकेंगे।
बीईओ महेंद्र कुमार ने कहा कि प्रशिक्षण का उद्वेश्य आत्म विश्वास को बढ़ाना है। प्रशिक्षण में बताए गए गुर का उपयोग शिक्षक अपने विद्यालय में जरूर करें। दूसरे बैच में मनीषा व चंचल ने प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण में हरिशंकर सिंह, जितेंद्र पांडेय, श्रीचंद, बालजीत कुमार, सीमा सिंह, रियाजुद्दीन, शैलेंद्र राय, पूर्णिमा शुक्ला, आदि मौजूद रहे।