सेवा पखवाड़ा में सांसद पाल ने कंदवा बाजार में किया वृक्षारोपड़, कोल्हुआ में स्वछता दिवस
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। भारतीय जनता पार्टी द्वारा सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत बुधवार को बृहद बृक्षा रोपण एवं स्वच्छता दिवस का कार्यक्रम कंदवा बाजार स्थित अमृत सरोवर पर किया गया। इससे पहले विकास खंड उसका बाजार के कोल्हुआ ढाले पर स्वछता दिवस के तहत सांसद पाल द्वारा लोगों को जागरूक किया गया।
चिल्हिया थाने समीप बाजार बाजार के अमृत सरोवर पर मुख्य अतिथि निवर्तमान जिलाध्यक्ष लालजी त्रिपाठी व विशिष्ठ अतिथि डुमरियागंज के सांसद जगदंबिका पाल, नगर पालिका परिषद सिद्धार्थनगर के इंदिरानगर वार्ड के सभासद एवं भाजपा जिला मंत्री फतेबहादुर सिंह, महामंत्री पद्माकर बाबा, राधे बाबा, मनोज सिंह, सदर खंड विकास अधिकारी ने वृक्षारोपण कर स्वच्छता अभियान के तहत परिसर की सफाई किया।
मंडल अध्यक्ष चिल्हिया रमेश मणि त्रिपाठी ने आए हुए अतिथियों का एवं सभी सम्मिलित लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किया। इस अवसर पर प्रधान प्रतिनिधि कालीचरण यादव, सांसद प्रभारी सूर्यप्रकाश पांडेय, ध्रुव जायसवाल, बदन सिंह, सतीश सिंह, ग्रीस कुमार, अनिल अग्रहरी, मनोज सिंह, मझील बाबा आदि मौके पर मौजूद रहे।
कोल्हुआ ढाले पर स्वच्छता दिवस
रामभरोस चौहान, राम सुरेश चौहान, सभासद एवं जिला मंत्री फतेबहादुर सिंह, जिला उपाध्यक्ष दीपक मौर्या, नगर महामंत्री ने चौपाल लगाकर चल रही योजनाओं के फायदे के बारे में सभी को बताया। कहा कि सांसद जी द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों एवं छोटी छोटी जगहों के कार्यक्रमों में पहुँचने के लिए सांसद को सराहा तथा कहा कि ऐसे ही संघर्षशील एवं विकासशील सांसद हमे बार-बार मिलने चाहिए।
इस अवसर पर रामदेव गुप्ता, अनूप सिंह, राजाराम लोधी, रणजीत सिंह, अनूप सिहं, हनूमान प्रधान, रफीक प्रधान, पूर्व प्रधान करमदार, झिनक, हकीमुल्लाह, जगदीश, सुग्रीव कलिन्दर, दूखीराम, मजीबूरहमान, आफताब, कमाल आदि मौजूद रहे।