सेवा सप्ताह –  इटवा में भाजपाइयों ने चलाया सफाई अभियान

September 18, 2020 1:09 PM0 commentsViews: 366
Share news

आरिफ मकसूद

इटवा मुख्य चौराहे पर साफ सफाई करते भाजपा कार्यकर्ता

इटवा, सिद्धार्थनगर : भाजपा द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस को 14 से 20 सितंबर तक सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है। इसके तहत शुक्रवार को इटवा मण्डल अध्यक्ष दीप नरायण त्रिपाठी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मैन चौराहे पर स्थित शिव शक्ति मन्दिर , हरिजोत चौराहे पर स्थित हनुमान मंदिर , बुढ़ऊ चौराहा आदि जगहों पर स्वच्छता अभियान चलाकर साफ सफाई की। इस दौरान वहां मौजूद लोगों से अपने – अपने घरों तथा इसके आसपास की जगहों को साफ व स्वच्छ रखने के लिए प्रेरित किया गया।

इस अवसर पर कृष्णा मिश्रा, विकास जायसवाल , कृष्णमुरारी दुबे ,लालमन गुप्ता , रमाकांत मौर्या, कुलदीप मिश्रा , सत्यम मोदनवाल, टाइगर पटेल  आदि कार्यकर्ता  उपस्थित रहे ।

Leave a Reply