लोहिया कला भवन में नवोन्मेष के रंगकर्मी सात दिन मचायेंगे धमाल, नाटक होंगे आकर्षण के केन्द्र

November 9, 2015 5:45 PM0 commentsViews: 184
Share news

नजीर मलिक

naonmesh

रंगमंच के क्षेत्र में पूरे प्रदेश में विख्यात हो चुकी मुकामी संस्था नवोन्मेष की तरफ से शहर के लोहिया कला भवन में सात दिन तक नाटकों के माध्यम से सांस्कृतिक धमाल होगा। प्रत्येक दिन नये नाटकों का मंचन होगा। यह जानकारी संस्था प्रमुख विजित सिंह नवोन्मेष ने दी है।

विजित ने बताया कि 14 से बीस नवम्बर तक चलने वाले कार्यक्रम में प्रतिदिन साढ़े पांच बजे से नाटक का मंचन होगा, जो तकरीब डेढ़ घंटे का होगा। कार्यक्रम में दर्शक निशुल्क प्रवेश पा सकेंगे।

विजित के मुताबिक 14 से 20 नवम्बर के बीच क्रमशः सफरनामा, बौड़म, कथा एक कंस की, चिड़िया घर, हिंगबाबी मामी एक किस्सा एक कहानी औक्र गर्दिश नामक नाटक का मंचन किया जायेगा।

बताते चलें के इस सामाजिक, साहित्यिक और सांस्कृतिक संस्था ने पिछले कुछ वर्षों में तीनों ही क्षेत्रों में बहुत नाम कमाया है। जिले में वर्तमान में वह साहित्यिक गतिविधियों की रीढ़ बन चुकी है। उसके प्रसिद्ध नाटक ओ री चिरैया को पूरे प्रदेश में सराहा गया है।

विजित सिंह और उनकी टीम ने लोगों से कार्यकम में शामिल होने की अपील की है। उन्होंने अपनी प्रायोजक संस्थाओं का भी आभार व्यक्त किया है।

 

Leave a Reply