शाहू जी महाराज ने दलितों, पिछड़ों को हक के लिए लड़ना सिखाया- विधायक अमर सिंह
अनीस खान
सिद्धार्थनगर के शोहरतगढ में मारवाड़ी धर्मशाला मे महान पुरुष छत्रपति शाहू जी महाराज कि जयन्ती अपना दल एस के द्वारा बिधान सभा शोहरतगढ मे मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि शोहरतगढ विधायक अमर सिंह चौधरी ने सत्बोधित करते हुए शाहूं जी के व्यक्तित्वि व कृतित्व पर प्रकाया डाला।
, विधायक अमर सिंह ने कहा कि शाहूजी महाराज भारत के प्रथम व्यक्ति, जिन्होंने दलितों पिछड़ो के हक के लिए आवाज उठाई और उन्हें अपने अधिकारों के लिए लडने की प्रेरणा दी। असी क्रत में अपना दल के जिला अध्यक्ष आत्माराम पटेल ने शाहूजी महराज को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
श्रद्धांजलि सभा में , जिला उपाध्यक्ष लवकुश चौधरी ,जिला मीडिया प्रभारी, शेषमणि प्रजापति ,जिला महासचिव नवल पटेल ,जिला अध्यक्ष महिला मंच अंजली चौधरी जी , जिला सचिव संजय यादव , बिधान सभा अध्यक्ष शोहरतगढ राम दास मौर्या जी, शोभनाथ चौधरी जी , दुर्गेश मिश्रा , प्रिंस उपाध्याय, शिवलाल चौधरी विधानसभा उपाध्यक्ष शोहरतगढ़ ,विनय जायसवाल युवा मंच जिला महासचिव ,बब्लू यादव जी, विधानसभा सचिव राम लुटावन, बौद्धिक मंच जिला महासचिव, अमित चौधरी युवा मंच विधानसभा अध्यक्ष शोहरतगढ़ आदिने विचार व्यक्त किये।
कार्यक्रम में, जगदीश निषाद विधानसभा सचिव शोहरतगढ़, विवेक श्रीवास्तव कार्यालय प्रभारी शोहरतगढ़ ,भगवानदास यादव, रविंदर वर्मा, नितिन मौर्य, चंद्रकेश भारती ,विजय सिंह चौधरी ,अब्दुल गफ्फार जी विधानसभा सचिव, राजेंद्र राजभर जी, दीपनारायण चौधरी, सुरेंद्र चौधरी, छोटेलाल चौधरी ,दीपक अग्रहरि ,बैजनाथ चौधरी, महंत राजेंद्र दास मेहदानी ,दिनेश चौधरी, सुनील चौरसिया, संजीत भारती, श्याम लाल शर्मा आदि तमाम पदाधिकारी गण क्षेत्र के सैकड़ों जनता उपस्थित रहे