चौथी पुण्यतिथि पर शिद्दत से याद किये गये शक्ति त्रिपाठी, अर्पित की गई श्रद्धांजलि

June 8, 2021 12:20 PM0 commentsViews: 513
Share news

अजीत सिंह

डुमरियागंज, सिद्धार्थनगर। पत्रकार स्व. शक्तिमणि त्रिपाठी की चौथी पुण्यतिथि पर डुमरियागंज ब्लॉक सभागार में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थितजनों ने श्रद्धांजलि देते हुए शक्तिमणि को युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बताया है। सोमवार को करीब 11 बजे ग्रामीण पत्रकार एशोसिएसन के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में शक्ति त्रिपाठी के चित्र पर लोगों द्वारा श्रद्धासुमन अर्पित किया तत्पश्चात लोगों ने उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर चर्चा किया।

इस अवसर पर डुमरियागंज के विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि स्व. शक्ति सिर्फ एक पत्रकार ही नहीं वरन सामाजिक कार्यकर्ता भी रहे। वह हर प्रकार की सामाजिक गतिविधियों में सदा महती भूमिका निभाते थे। उनका जीवन सभी के लिए प्रेरणास्रोत है। कम उम्र में ही सभी के बीच लोकप्रियता हासिल किया। जिसके चलते वह हमेशा के लिए याद किए जाते रहेंगे। विधायक ने श्रद्धांजलि सभा के आयोजन पर पत्रकारों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।

सभा को भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष नरेंद्र मणि त्रिपाठी, लवकुश ओझा, मधुसूदन अग्रहरि, राम आशीष पाठक, सत्य प्रकाश श्रीवास्तव, राम प्रकाश जयसवाल, ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन  डुमरियागंज के अध्यक्ष राजेश पाण्डेय, उपाध्यक्ष भूपेंद्र त्रिपाठी ने भी संबोधित किया।

इस दौरान बीडीओ सुशील कुमार अग्रहरि, वरिष्ठ पत्रकार डा. विक्रांत श्रीवास्तव, एसपी श्रीवास्तव  आफताब रिजवी, ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन डुमरियागंज के संरक्षक रविंद्र कुमार गुप्ता, महामंत्री अनिल द्विवेदी, संप्रेक्षक काजी रहमतुल्लाह, कनिष्ठ उपाध्यक्ष इंतजार हैदर, कार्यकारिणी सदस्य नसीम अहमद, मनोज शुक्ला, राकेश यादव, अनुराग श्रीवास्तव, मोहम्मद शाहिद, तौकीर असलम, समाजसेवी जमाल अहमद उर्फ पुत्तन, परमजीत भाटिया, गौरव मिश्रा आदि मौजूद रहे।

 

Leave a Reply