कब्रिस्तानों के बाद श्मशानों की बारी, पहले चरण के लिए मिले दो करोड़, काम शुरू
संजीव श्रीवास्तव
कब्रिस्तानों की चारदीवारी निमार्ण के बाद सरकार ने श्मशान स्थ्लों पर बैकुंठधाम बनाने के लिए योजना तैयार की है। पहले चरण में सिद्धार्थनगर जिले में 13 बैकुंठधाम बनाने के लिए दो करोड रुपये अवमुक्त कर दिया है। कुछ जगहों पर काम भी शुरू हो गया है। अगले वित्तीय वर्ष में जिले के सभी श्मशान स्थलों के लिए धन दिया जायेगा। प्रति निर्माण पर 15 लाख खर्च होगा।
जिले के बढ़नी ब्लाक के ग्राम बैरिहवा, नौगढ़ के बर्डपुर नम्बर-14, शोहरतगढ़ के लेदवा, बांसी के हाटा खास, जोगिया के खेतवल मिश्र, उसका के चोरई, बर्डपुर के बर्डपुर नम्बर-9, इटवा के कमदालालपुर, भनवापुर के बेव मुस्तहकम, लोटन के महदेईया, खेसरहा के बेलखउ, मिठवल भतिजवापुर एवं खुनियांव ब्लाक के राजपुर गांव को अंत्येष्टि स्थल निर्माण के लिए चयनित किया गया है।
अत्येष्टि स्थलों पर शवदाह गृह को टीन शेड, आफिस, दाह संस्कार में आये लोगों को बैठने के लिए शांति स्थल, शौचालय आदि का निर्माण किया जायेगा। इसके अलावा हैंडपंप एवं डेनेज की सुविधा भी मुहैया करायी जायेंगी। वहां हरियाली के लिए हार्टीकल्चर एवं प्लान्टेशन भी कराने के साथ शवदाह के लिए प्लेटफार्म भी बनाया जायेगा।
अंत्येष्टि स्थलों पर लकड़ी की व्यवस्था के लिए टाल स्थापित किये जायेंगे। इसके अलावा इस प्रकार सुविधाएं विकसित की जायेंगी, कि वह प्रत्येक मौसम में बिना किसी कठिनाई के उपयोग किया जा सके। इसके निर्माण का दायित्व ग्रामीण अभियंता सेवा को दिया गया है। लकड़ी के स्टोर तथा अंत्येष्टि स्थल पर इंटरलांकिग टाइल्स का कार्य ग्राम पंचायतों द्वारा अपने संसाधन से कराया जायेगा।
इस सिलसिले में जिला पंचायत राज अधिकारी शशिकांत मिश्रा ने बताया कि योजना के अन्तर्गत चयनित कई गांवों में निर्माण युद्धस्तर पर जारी है। आधे से अधिक स्थानों पर काफी काम हो चुके हैं। जल्द ही उन्हें अंतिम संस्कार के लिए खोल दिए जायेंगे।