धनखरपुर जाने वाली सड़क को देखिए साहब, पहाड़ चढ़ने से कठिन है सफर करना

May 15, 2016 12:27 PM0 commentsViews: 326
Share news

अतीकुर्रहमान

यह है धनखरपुर–बिथरिया की कैनाल रोड की हालत

यह है धनखरपुर–बिथरिया की कैनाल रोड की हालत

डुमरियागंज, सिद्धार्थनगर। सरयू नहर की पटरी रोड की हालत बेहद खराब है, जिसकी वजह से बिथरिया से धनखरपुर के बीच कुछ किमी का सफर पहाड चढने के बराबर हो गया है। ग्ररमीणों ने प्रशासन से सड़क मरम्मत की मांग की है।

बताया जाता है कि नीर के पूरब तरफ की पटरी जिसे पक्की सड़क के तौर पर बनाया था, पूरी तरह से टूट फूट गई है। इस पर असे दिन हादसे होते रहते हैं। अगर किसी दिन बड़ा हादसा हुआ और कोई नहर में गिरा तो जान जाना तय है।

इलाके के लोग बताते हैं कि सडक सालों से खराब है। तमाम फरियादें बेकार जा रही हैं। क्षेत्र के मलिक वाजिद, मलिक महफूज, बाबू जर, सलाुद्दीन मलिक, इलियास मलिक आहद का कहना है कि अगर सउ़क की मरम्मत जल्द न हुई तो लोगों का गुसा कभी भी आंदोलन में बदल सकता है।

Leave a Reply