पुलिस के अभियान में 25 गिरफ्तार, 11 अभियुक्तों सहित 33 वाहनों का चालान

April 27, 2017 1:49 PM0 commentsViews: 292
Share news

अजीत सिंह 

sharab

सिद्धार्थनगर। जनपद पुलिस द्वारा सभी थानों क्षेत्रों में अवैध शराब बनाने, सघन वाहन चेकिंग अभियान व छापेमारी की जा रही है। इस दौरान आज के अभियान में 25 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर 11 वाछिंत अभियुक्तों सहित 33 वाहनों चालान किया गया है।
जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा किये जा रहे सघन चेकिंग व छापेमारी के दौरान थाना ढे़बरुआ पर पंजीकृत मुअसं 1314/15  धारा 363/376/506 भादवि का वांछित अभियुक्त  शाह आलम पुत्र सलीम निवासी पचमोहनी, पंजीकृत मुअसं 981/17  का वांछित अभियुक्त छेदी उर्फ मनोज पुत्र धनीराम निवासी सेमरहवा, थाना खेसरहा पर पंजीकृत मुअसं 242/17 धारा 354 घ, 363, 511 भादवि एवं 7/8 पोस्को अधिनियम के वांछित अभियुक्तों अफजल पुत्र अदालत, सफीक पुत्र सैफुल्लाह व साहिब पुत्र मूस्की निवासी टिकूर तथा पंजीकृत मुअसं 241ध्17 धारा 302 भादवि का वांछित अभियुक्त अनिल कुमार चौधरी पुत्र जयराम चौधरी निवासी करमडीह जमुआर को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके अलावा 1 वारंटी अभियुक्त गिरफ्तार तथा 9 वांछित अभियुक्तों का चालान किया गया है।

थाना मिश्रौलिया पुलिस द्वारा अभियुक्त रामचरण पुत्र जगदेवी निवासी मंझरिया के कब्जे से 10 लीटर कच्ची शराब बरामद कर धारा 60 आबकारी अधिनियम की कार्यवाही की गयी है। इसी प्रकार मोटर वाहन अधिनियम के अंर्तगत 33 वाहनों का चालान कर कुल 5400 रु. का शमन शुल्क वसूल  किया गया। एंटी रोमियों अभियान के तहत 15 विभिन्न स्थलों को चेक कर 19 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर 1 मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

Leave a Reply